दतिया। राजघाट कॉलोनी स्थित एसडीएम के रीडर देवेंद्र मुडिय़ा के घर पर लोकायुक्त ने छापा मारा है। यह कार्रवाई उन पर आय से अधिक संपत्ति की लगातार शिकायत मिलने पर की गई है। कार्रवाई के समय स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद था। लोकायुक्त की टीम जांच-पड़ताल कर रही है। जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी की घर पर क्या-क्या संपत्ति मिली है।
दतिया
लोकायुक्त का छापा- एसडीएम के रीडर के घर कार्रवाई
- 30 May 2022