Highlights

देश / विदेश

लॉ कॉलेज में दूल्हे की ड्रेस में परीक्षा देने पहुंचा छात्र, गाड़ी में इंतजार करती रही दुल्हन

  • 07 Feb 2023

हरिद्वार. हरिद्वार के पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज में आज अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां एलएलबी 5th सेमेस्टर की सीपीसी के पेपर की परीक्षा के दौरान एक छात्र दूल्हे की ड्रेस में परीक्षा देने के लिए पहुंच गया. इस दौरान पत्नी बाहर गाड़ी में परिवार वालों के साथ दूल्हे की प्रतीक्षा करती रही. इसको कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार तिवारी ने छात्र की प्रशंसा की है.
जानकारी के मुताबिक, गाजी वाली श्यामपुर कांगड़ी का रहने वाला एलएलबी छात्र तुलसी प्रसाद उर्फ तरुण की शादी हरियाणा के हिसार की रहने वाली सिद्धी के साथ रविवार को हुई. इसके अगले दिन यानि सोमवार को 12 बजे से एलएलबी के सीपीसी पेपर की परीक्षा थी और आज ही दुल्हन की विदाई भी होनी थी. लिहाजा, पत्नी को विदा कराकर दूल्हे सीधे अपने कॉलेज पहुंच गया.
इसके बाद प्रधानाचार्य से दूल्हे की ड्रेस में ही परीक्षा देने की अनुमति प्राप्त की और उसने सीपीसी पेपर की परीक्षा दी. इसके बाद छात्र ने घर जाकर बाकी रस्मों को पूरा किया. वहीं, छात्र तुलसी का कहना है कि शादी के अगले दिन ही एग्जाम का डेट पड़ गया. एग्जाम देने के बाद अब आगे की रीति-रिवाज किए जाएंगे.  
दूल्हे की ड्रेस में परीक्षा देने आए छात्र के मामले में पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार तिवारी का कहना है कि सोमवार को जिस छात्र ने शादी की वेशभूषा में पेपर दिया है, उसका एलएलबी फिफ्थ सेमेस्टर का पेपर था. वह बच्चा यह पेपर छोड़ देता, तो उसका पूरा एक साल खराब हो जाता. इस वजह से छात्र ने परीक्षा देने की परमिशन मांगी थी. उसने पहली प्राथमिकता पेपर को दी है. यह बहुत अच्छी बात है.
साभार आज तक