Highlights

इंदौर

लोक सेवा केंद्र से भी प्राप्त कर सकते हैं आयुष्मान कार्ड

  • 08 Nov 2021

इंदौर। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्डधारी परिवार के हितग्राहियो को गंभीर रोगों के उपचार हेतू एक वर्ष मे,पांच लाख रुपए तक की सहयता दी जाती है।जिसमे सरकार द्वारा निर्धारित निजी अस्पताल व सरकारी अस्पताल मे निशुल्क उपचार सुविधा मिलती है।
आयुष्मान कार्ड अस्पतालों,कॉमन सर्विस सेंटरों के साथ साथ अब लोक सेवा केंद्र मे भी बनाये जा रहे हैं,ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ ले सके।इसके लिये आवेदक को अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र मे निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन जमा करना होगा,तब आपको वहां से आयुष्मान कार्ड प्राप्त हो जायेगा।लोक सेवा अभिकरण द्वारा नागरिको के लिये सेवा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत संचालित लोक सेवा केंद्रो,व उनकी उप्लब्ध जानकारी अब वाट्स अप के माध्यम से भी दी जायेगी।इसके लिये राज्य स्तरीय टेलिफोन नम्बर 0755-2775227 दिया गया है।जिसे नागरिको को अपने मोबाइल मे सेव  करना होगा।तत्पश्चात वाट्सअप से मैसेज भेजना होगा,मैसेज भेजने पर  विभिन्न विकल्पों  वाला मैसेज आयेगा।जिसमे नागरिक लोक सेवा केंद्रो अथवा एमपी।डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर दर्ज कराये गये आवेदन की स्थिति जारी किये गये प्रमाण पत्र पर लगे डिजिटल हस्ताक्षर सत्यापन और लोक सेवा केंद्रो पर नागरिको के लिये उपलब्ध जानकारी ,नजदीकी लोक सेवा केंद्र की जानकारी एवं शासन के लिये सुझाव व फ़ीडबैक  दर्ज कर सकते हैं।