भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस नेता आज राजधानी में मीडिया से चर्चा करने वाले हैं। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मतदाताओं के बीच अपने घोषणा पत्र अथवा न्याय पत्र को लेकर जाएगी।
इसमें युवा, नारी, सहभागिता, श्रमिकों पर आधारित 25 न्याय की गारंटियों की बात होगी। इसको लेकर मध्?य प्रदेश कांग्रेस ने कार्ययोजना तैयार की है, जिसे मध्?य प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं द्वारा बुधवार को साझा किया जाएगा।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में मप्र कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा, मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व मप्र के प्रवक्ता चरण सिंह चपरा आदि मीडिया के सवालों के जवाब देंगे।
लोकसभा चुनाव के बाद दिग्विजय सिंह को भेजेंगे पाकिस्तान - विधायक शर्मा
मध्यप्रदेश में जारी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री और राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को लेकर विवादित बयान किया है और उन्हें पाकिस्तान भेजने की बात कही है। शर्मा के इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है।
क्या बोले रामेश्वर शर्मा?
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि ‘सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प दोहराया है कि ब्यावरा विधानसभा सीट पर पिछली बार से एक लाख से अधिक वोटों के साथ जितना है और पूरी लोकसभा में 8 लाख से अधिक वोटों से जीतेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जो राजा यहां घूम रहे हैं, उनको ऐसे पैक करके भेजना है कि उनका अगला ठिकाना हिंदुस्तान में नहीं बल्कि लाहौर या इस्लामाबाद में होगा। क्योंकि उनको चाहने वाले मध्य प्रदेश या देश में नहीं बल्कि सीमा के उस पार है।’
दिग्विजय सिंह ने दी प्रतिक्रिया
रामेश्वर शर्मा इस बयान के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरे वकील मामले की जांच कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई करेंगे।
मोदी की टी शर्ट बांटना पड़ा महंगा, तीन लोगों पर दर्ज किया मामला
लोकसभा चुनाव के दौरान लगी आचार संहिता का उल्लंघन कर छिंदवाड़ा में हर्रई बस स्टैंड पर मोदी की फोटो छपी टी-शर्ट बांटी जा रही थी। प्रशासनिक अधिकारी पर हर्रई पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसआई टीडी धार्वे ने बताया कि हर्रई नपा के राजस्व निरीक्षक अतीश डागोरिया ने सोमवार को शिकायत की है कि लोकसभा चुनाव के तहत लगी आचार संहिता का उल्लंघन कर हर्रई बस स्टैंड पर मोदी की फोटो छपी टी-शर्ट लोगों में बांटी जा रही थी। इसका वीडियो भी सामने आया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभिषेक साहू, सुमित गुप्ता और नरेन्द्र राय के खिलाफ धारा 127 ए, 123 (1) (बी), लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 171 बी, 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज
कुंडीपुरा टीआई मनोज बघेल ने बताया कि आचार संहिता के दौरान वार्ड नम्बर 17 पार्षद बलराम साहू और माइकल रामबाग क्षेत्र में केलेंडर बांट रहे थे। परासिया जनपद पंचायत में पदस्थ उपयंत्री भावना नागवंशी की शिकायत के आधार पर धारा 188 और 171 ई के तहत मामला दर्ज किया गया है। इधर चांद पुलिस ने प्रार्थी आदित्य ठाकुर की शिकायत पर भाजपा प्रत्याशी की छबि धूमिल करने सोशल मीडियापर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने वाले अंकित और राजेन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
भोपाल
लोकसभा चुनाव- कांग्रेस ने तैयार की कार्ययोजना, न्याय पत्र को लेकर मतदाताओं के बीच जाएगी
- 10 Apr 2024