Highlights

भोपाल

लोकसभा चुनाव- तीसरे चरण के लिए सबसे अधिक 233 नामांकन

  • 20 Apr 2024

भोपाल, राजगढ़ और ग्वालियर में चुनावी दावेदारों की सर्वाधिक भीड़, धार में एक भी नाम नहीं
भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सबसे अधिक 233 नामांकन जमा हुए हैं। इसमें सबसे अधिक 41 नामांकन भोपाल और 35 राजगढ़ व 33 ग्वालियर में जमा हुए हैं। नामांकन दाखिले का समय खत्म होने के बाद अब नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी का इंतजार है। उधर, चौथे चरण के दूसरे दिन तक 11 प्रत्याशियों ने 16 नामांकन भरे हैं। अभी भी धार लोकसभा सीट में एक भी नामांकन जमा नहीं हुआ है।
इसके पहले तीसरे चरण के नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार को विदिशा लोकसभा सीट से पूर्व सीएम और बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन, कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव ने भोपाल और बैतूल से बीएसपी प्रत्याशी अर्जुन अशोक भलावी ने नामांकन भरा। अर्जुन के पिता बैतूल से बीएसपी कैंडिडेट थे लेकिन नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था। इसके बाद चुनाव आयोग ने बैतूल का चुनाव तीसरे चरण में शिफ्ट कर दिया था और सिर्फ बीएसपी कैंडिडेट को नामांकन भरने की छूट दी गई थी। उधर चौथे चरण के लिए नामांकन दाखिले के दूसरे दिन 4 प्रत्याशियों ने अपने परचे भरे हैं।
तीसरे चरण में भिंड, मुरैना, ग्वालियर, सागर, राजगढ़, गुना, विदिशा और भोपाल सीट पर भी आखिरी दिन नामांकन जमा हुए। चौथे चरण के नामांकन के अंतर्गत इंदौर, खंडवा, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, देवास, धार और खरगौन के लिए नामांकन जमा हुए हैं।
अब तक यहां इतने नामांकन जमा
तीसरे चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों विदिशा में 23, सागर में 22, राजगढ़ में 35, मुरैना में 25, भिंड में 19, भोपाल में 41, गुना में 25 तथा ग्वालियर में 33 नामांकन फार्म जमा हुए हैं। बीएसपी कैंडिडेट अशोक भलावी के निधन के कारण दूसरे से तीसरे चरण में आई बैतूल लोकसभा सीट के बीएसपी प्रत्याशी का नामांकन भी अभी जमा होना बाकी है। तीसरे चरण के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 20 अप्रेल को होगी और 22 अप्रेल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। वहीं दूसरी ओर चौथे चरण के लिये दूसरे दिन शुक्रवार को 4 उम्मीदवारों ने 4 नाम नामांकन जमा किए हैं। अब तक 11 प्रत्याशियों द्वारा 16 नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये जा चुके है। चौथे चरण के लिये दूसरे दिन देवास में 1, इंदौर में 2, खरगौन में 1,नामांकन दाखिल किया गया। उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार एवं खण्डवा में शुक्रवार को किसी भी प्रत्याशी द्वारा कोई भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया।