Highlights

भोपाल

लोकसभा चुनाव- स्टार प्रचारक जमाएंगे चुनावी रंग

  • 27 Mar 2024

पीएम मोदी और 7 केंद्रीय मंत्री समेत 6 राज्यों के सीएम करेंगे प्रचार; लिस्ट में पचौरी भी
भोपाल। होली के दूसरे दिन धुलेंडी पर जमकर लोगों ने रंग गुलाल खेला और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी, अब रंगपंचमी पर फिर माहौल दिखाई देगा। उसके बाद लोकसभा चुनावों का रंग दिखने लगेगा। इसके लिए राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी - अपनी तैयारी कर ली है। बीजेपी के लिए स्टार प्रचारक चुनावी रंग जमाएंगे।
दरअसल बीजेपी ने मध्यप्रदेश के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। 40 नाम वाली इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 7 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा बीजेपी शासित 6 राज्यों के मुख्यमंत्री भी एमपी में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करते नजर आएंगे।
मध्यप्रदेश से सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा जैसे बड़े नाम भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं। वहीं प्रदेश सरकार के कई मंत्री और संगठन से जुड़े पदाधिकारियों को भी प्रचार का जिम्मा सौंपा गया है। खास बात ये है कि हाल ही में कांग्रेस छोडक़र बीजेपी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी को भी बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह मिली है।
प्रधानमंत्री समेत 8 केंद्रीय मंत्रियों को प्रचार का जिम्मा
बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे पहला नाम प्रधानमंत्री मोदी का है। इसके अलावा 7 केंद्रीय मंत्रियों को भी मध्यप्रदेश में पार्टी के प्रचार का जिम्मा सौंपा गया है। इनमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र कुमार खटीक, फग्गन सिंह कुलस्ते और स्मृति ईरानी शामिल हैं।
इन 6 राज्यों के मुख्यमंत्री करेंगे बीजेपी के लिए प्रचार
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत बीजेपी शासित 6 राज्यों के मुख्यमंत्री भी एमपी में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। लिस्ट में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और असम के सीएम हिमंत बिश्वा सरमा के नाम शामिल हैं।
सीएम मोहन यादव और 9 मंत्रियों को बनाया स्टार प्रचारक
सीएम डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, मंत्री प्रहलाद पटेल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री राकेश सिंह, मंत्री नारायण कुशवाहा, मंत्री तुलसी सिलावट, निर्मला भूरिया और एदल सिंह कंसाना को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है।
पूर्व मंत्रियों और संगठन के पदाधिकारियों को भी जिम्मा
पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा और गौरीशंकर बिसेन भी एमपी में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। संगठन से प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा के भी नाम हैं। एमपी के सीनियर लीडर सत्यनारायण जटिया का नाम भी लिस्ट में है।