Highlights

भोपाल

लोकसभा चुनाव से पहले चल रहे जुबानी तीर, कांग्रेस और भाजपा के नेता एक-दूसरे पर जमकर लगा रहे आरोप

  • 05 Apr 2024

सीएम ने कहा-कमलनाथ ने झूठ बोलकर चलाई सरकार
पटवारी बोले- मोदी की गारंटी झूठी
भोपाल।  लोकसभा चुनाव के मतदान के पूर्व भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में जमकर जुबानी तीर चलाकर एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए जुबानी हमले किए जा रहे हैं। कहीं पर कोई कार्यक्रम हो या कुछ आयोजन एक-दूसरे की पार्टी से श्रेष्ठ अपनी पार्टी बताने में ये नेता कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और हर हाल में मतदाताओं को अपनी पार्टी की ओर आकर्षित कराने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कमलनाथ ने झूठ बोलकर 13 महीने सरकार चलाई। काम के लिए 3 महीने ही काफी होते हैं। सीएम यादव बैतूल में भाजपा प्रत्याशी दुगार्दास उइके की नामांकन सभा को संबोधित कर रहे थे।
उधर, रीवा में कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा के नामांकन से पहले हुई आमसभा को कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 2014 में झूठे वादे और सपनों के जरिए सत्ता में आए प्रधानमंत्री मोदी बार-बार झूठे वादे कर रहे हैं! अब उन्हें मोदी की गारंटी का नाम दे रहे हैं।
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 7 सीटों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा,होशंगाबाद और बैतूल में चुनाव होंगे। इसके लिए नामांकन जमा करने का गुरुवार को अंतिम दिन था। बैतूल में भाजपा प्रत्याशी दुगार्दास उइके और नर्मदापुरम में दर्शन सिंह चौधरी ने नामांकन दाखिल किया। दोनों ही प्रत्याशियों के साथ सीएम डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे।
दमोह में भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह ने पर्चा दाखिल किया। उनके साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री प्रहलाद पटेल भी थे। इधर, रीवा में कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा और सतना में सिद्धार्थ कुशवाहा ने नामांकन पत्र जमा किया। खजुराहो में इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी मीरा यादव ने नामांकन दाखिल किया।
7 सीटों पर 153 उम्मीदवार लड़ रहे चुनाव-
रीवा लोकसभा सीट पर भाजपा के जनार्दन मिश्रा, कांग्रेस से नीलम अभय मिश्रा समेत 27 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। बैतूल में भाजपा से दुगार्दास उइके और कांग्रेस के रामू टेकाम के बीच मुख्य मुकाबला है। यहां 14 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है। सतना में भाजपा के गणेश सिंह और कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा समेत 39 कैंडिडेट भाग्य आजमा रहे हैं। खजुराहो लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी वीडी शर्मा और इंडिया गठबंधन की ओर से सपा प्रत्याशी मीरा यादव समेत 21 लोग चुनाव लड़ रहे हैं।
दमोह में भाजपा के राहुल सिंह लोधी और कांग्रेस के तरबर सिंह समेत 23 प्रत्याशी आमने-सामने है। टीकमगढ़ में भाजपा की ओर से डॉ. वीरेंद्र कुमार और कांग्रेस के खुमान पंकज अहिरवार समेत 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। होशंगाबाद सीट पर भाजपा के दर्शन सिंह चौधरी और कांग्रेस के संजय शर्मा समेत 17 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।
सीएम  बोले- कश्मीर की बेहतरी के लिए बदली धारा 370
केंद्र सरकार पर संविधान बदलने के आरोपों को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने विपक्ष को जवाब दिया है। सीएम ने बैतूल रवाना होने से पहले भोपाल में चर्चा में कहा- विपक्ष के लोग कह रहे हैं कि संविधान बदलने की बात कर रहे हैं। संविधान में अगर 370 जैसी गलत धारा थी, उसे बदलना चाहिए तो उसे कश्मीर की बेहतरी के लिए बदलकर दिखाया। सीएम ने कहा- ह्यप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हम चुनाव नहीं लड़ रहे, लोगों की जिंदगी बदलने का अभियान चला रहे हैं।ह्ण मुझे इस बात की प्रसन्नता है। किसान, युवा, गरीब मजदूर सबकी जिंदगी बदलना, उनके जीवन में खुशहाली लाने की दिशा में नरेंद्र मोदी की सरकार काम कर रही है।
आपातकाल में ज्यूडिशियरी से छेड़छाड़ की गई थी
सीएम ने कहा- राहुल गांधी अपने अंदर झांक कर देखें। संविधान बदलने का परिणाम ही रहा कि 3 तलाक जैसे निर्णय को कांग्रेस ने बदल दिया। कांग्रेस ने आपातकाल जैसे खराब समय में जिस प्रकार से ज्यूडिशियरी के साथ छेड़छाड़ की थी, उसका भी लंबा इतिहास है। सीएम ने कहा कि भाजपा सभी वर्गों के विकास को लेकर चलना चाहती है। सभी लोगों की बेहतरी के लिए, अन्याय और अव्यवस्था को बदलने के लिए सरकार बनाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अत्यंत आवश्यकता है। इसी कारण हम इस चुनाव में पूरी ताकत से लगे हुए हैं।