Highlights

खंडवा

लाखों के आभूषण ठगने वाले बदमाश गिरफ्त में

  • 29 Jul 2021

खंडवा। सिंधी कॉलोनी के रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी के घर से 19 दिन पहले 5 लाख रुपए के आभूषणों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो बदमाशों सहित 4 आरोपियों को पुलिस ने बुरहानपुर से गिरफ्तार किया। जबकि एक अन्य अब भी फरार है। घटना गत 7 जुलाई की है। सिंधी कालोनी क्षेत्र निवासी रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी जयराम बिनवानी के घर बाइक से आए दो बदमाशों ने गहने चमकाने के नाम पर उनकी पत्नी विमला बिनवानी से कहा था कि वे बर्तन चमकाने की कंपनी से डेमो दिखाने आए हैं। उन्होंने विमला को 10 ग्राम पाउडर का पैकेट दिया और चले गए। थोड़ी देर बाद दोनों बदमाश वापस आए और डेमो के रूप में उन्होंने पावडर से घर के पीतल, तांबे के भगवान और बर्तन चमकाकर दिखाए। इसके बाद उन्होंने जयराम व उनकी पत्नी विमला को सोना-चांदी चमकाने का पावडर दिखाया और बोले कुछ आभूषण लाओ उन्हें भी चमकाकर दिखा देते हैं। इस पर उन्होंने एक तपेला और पानी मांगा और चांदी से बनी मूर्ति, सोने के दो कंगन, अंगूठी, चेन और हार उसमें डाल दिया। दोनों बदमाशों ने बड़ी चतुराई से पानी में डालने का नाटक किया और वहां से भागने लगे। इस पर जयराम व उनकी पत्नी द्वारा शोर मचाने पर कॉलोनी के लोगों ने बदमाशों को पकडऩे का प्रयास भी किया लेकिन वे वहां से बाइक लेकर भाग निकले। घटना के बाद जयराम की शिकायत पर मोघट थाने में दोनों बदमाशों के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज किया गया और फरियादी द्वारा बताए हुलिए के आधार पर नाकाबंदी कर चेकिंग शुरु की गई और आसपास के जिलों की पुलिस को भी सूचना दी गई। इसके बाद बुरहानपुर पुलिस ने आरोपियों को धरदबोचा।