Highlights

इंदौर

लाखों की एमडी,स्मैक, और गांजा पकड़ाया

  • 16 Nov 2024

 क्राइम ब्रांच,खजराना,जूनी इंदौर,लसूडिय़ा और राजेंद्र नगर पुलिस ने की कार्रवाई
 इंदौर। क्राइम ब्रांच, खजराना,जूनी इंदौर,लसूडिय़ा और राजेंद्र नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाखों रूपए की एमडी,स्मैक और गांजा पकडा है। तस्करों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है ताकि आखिरी चेन तक पहुंचा जा सके।
नवागत कमिश्नर संतोष सिंह ने सभी अधिनस्थ अफसरों की बैठक लेकर पहले ही दिन स्पष्ट किया कि कोई कितना भी रसुखवाला क्यों ना हो यदि नशे के कारोबार में लिप्त है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही बेचने वालों के साथ ही इसका सेवन करने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाकर उनकी धरपकड़ की जाए। इसके साथ सभी जोनों के डीसीपी के साथ क्राइम ब्रांच के अफसर भी मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों की धरपकड़ के लिए लगातार काम कर रहे हैं। कई बड़ी कार्रवाईयां भी देखने को मिली हैं लेकिन पिछले दो दिनों में तो इंदौर पुलिस के खाते में बड़ी सफलता आई है। इंदौर पुलिस ने दो दिन के भीतर ही 50 लाख की एमडी सहित, स्मैक और गांजा बड़ी मात्रा में तस्करों से बरामद किया है।
   50 लाख रूपए की एमडी की बरामद
 क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल बदमशों की धरपकड़ के लिए मुखबिरों को काम पर लगाया गया है। इसी कड़ी में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स लेकर उसकी डिलेवरी देने जा रहे हैं और संभवत: वह लोग एमआर 4 होकर जाने वाले हैं। उक्त सूचना पर दंडोतिया ने अपनी टीम को मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर भेजकर निगराने करने को कहा। इस दौरान दो संदिग्ध उन्हें जाते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर ये भागने लगे ऐसे में क्राइम ब्रांच की टीम को स्पष्ट हो गया कि ये ही तस्कर हो सकते हैं। इसके बाद उनका पीछा कर उन्हें पकड़ा। उनकी तलाशी ली तो उनके पास से करीब 105 ग्राम एमडी मिली जिसकी कीमत करीब 50 लाख रूपए बताई जा रही है। पूछताछ करने पर तस्करों ने अपना नाम रोशन कुमावत निवासी रेजिडेंसी लैट और राजू जाट निवासी नावदापंथ धार रोड  बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है और उनसे अब जब्त लाखों की एमडी के संबंध में पूछताछ की जा रही है ताकि इनके अन्य साथियों की धरपकड़ की जा सके।
तस्कर पकड़ाया
खजराना थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव ने बताया कि स्टार चौराहे के पास चेकिंग हो रही थी इस दौरान एक संंदिग्ध को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास करीब 12.&5 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली जिसकी कीमत करीब डेढ लाख रूपए बताई जा रही है। पूछताछ में उसने अपना नाम शानवाज उर्फ सब्बू पिता शहजाद शेख 20 निवासी तंजीम नगर बताया। वह खजराना सहित अन्य क्षेत्रों में एमडी ड्रग्स की डिलेवरी देना स्वीकार किया है। पुलिस उससे अब इस धंधे में उसके साथ जुड़े अन्य आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
पॉश इलाके में बेचता था गांजा
 लसूडिय़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र की पौश कालोनी में गांजा सप्लाई करने वाले तस्कर को गिर तार कर उसके पास से दो लाख रूपए का गांजा बरामद किया है। एसीपी विजयनगर(आईपीएस) आदित्य पटले ने बताया कि देवास नाका चौराहे पर थाना प्रभारी तारेश सोनी ने चेकिंग पाइंट लगा रखा था। इस दौरान उन्हें एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आता हुआ नजर आया। इस पर चेकिंग पाइंट में खड़े टीआई सोनी वाहन(एमपी 09डब्ल्यूएल 6&08) को रूकवा लिया। उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम निशांत पिता अमरलाल टवाड़े निवासी निरंजनपुर बताया। इस पर पुलिस ने उसके वाहन की तलाशी ली तो उसकी गाड़ी की डिक्की में प्लास्टिक की बोरी रखी मिली उसकी तलाशी ली तो उसमें करीब दस किलो 919 ग्राम गांजा मिला। जिसकी कीमत करीब दो लाख रूपए बताई जा रही है। तस्कर से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह खंडवा जिले के बड़वाह की तरफ से गांजा लाकर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 78, निरंजनपुर तथा महालक्ष्मी नगर में लोगों को बचेता है। उस पर भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
 जेल से छूटते ही फिर करने लगा सप्लाय
 राजेंद्र नगर पुलिस ने आटो रिक्शा से गांजा की डिलेवरी देने आए दो बदमाशों को गिर तार कर उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है। बड़ी बात यह है कि इसमें से एक तस्कर ऐसा है जिसे पुलिस ने जून माह में मादक पदार्थ के साथ पकड़ा था और उस मामले में वह जेल भी गया था जेल से छूटते ही पुन: वह मादक पदार्थ की डिलेवरी देने लगा। राजेंद्र नगर थाना प्रभारी नीरथ बिरथरे ने बताया कि थाने की खुफिया टीम ने वीर सावरकर नगर के पीछे क"ो रास्ते पर एक आटो(एमपी 09आरए 8727)को रोका और उसमें मौजूद दो लोगों की तलाशी ली तो एक के बैग में बड़ी मात्रा में गांजा मिला। पूछताछ करने पर आरोपियों नेे अपने नाम अरविंद सोलंकी निवासी भीम नगर और लवीन उर्फ भूपेंद्र सावलकर निवासी साईछत्र अपार्टमेंट बताया। उनसे दो किलो गांजा बरामद किया गया।
  स्मैक के साथ पकड़ाया बुजुर्ग
जूनी इंदौर पुलिस ने स्मैक के साथ एक बुजुर्ग को पकड़ा। उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जूनी इंदौर थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि गश्ती दल ने कवरराम गार्डन सिंधी कालोनी के पास एक संदिग्ध को घूमते हुए देखा। शंका होने पर उसे रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम हरीश पिता शीतलदास(58) निवासी सिंधी कालोनी बताया। उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 15 ग्राम ब्राउन शुगर मिली। वह घूमते घमाते नशेडिय़ों को स्मैक बेचता था। टीआई गुप्ता का कहना है कि आरोपी हरीश ज्ञानी पूर्व से ही नशे की तस्करी के कारोबार में लिप्त रहा है।
  भंवरकुआं मे भी धराया
भंवरकुआं पुलिस ने साढे पांच किलो गांजे के साथ बदमाश को गिर तार किया है। एसीपी जूनी इंदौर देवेद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक तस्कर संजय गांधी नगर पालदा और उसकी आसपास की कालोनियों में युवाओं को गांजा विक्रय कर रहा है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी राजकुमार यादव अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और घेराबंदी कर राहुल पिता गोविंद सांवरिया निवासी देवास हाल मुकाम संजय गांधी नगर को गिर तार कर उसके कब्जे से पचास हजार रूपए कीमत का करीब साढे पांच किलो गांजा बरामद किया है। उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
  ब्राउन शुगर की बरामद
द्वारकापुरी पुलिस ने बदमाश से 515 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है जिसकी कीमत करीब पचास हजार रूपए बताई जा रही है। एसीपी नंदनी शर्मा ने बताया कि  अहीरखेड़ी कांक डोर के पास विदुर नगर से आरोपी सचिन उर्फ बापू पिता बद्रीलाल बकावले निवासी दिग्विजय मल्टी को पकडक़र उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से ब्राउन शुगर मिली। उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।