इंदौर। लाखों रुपए कारें फायनेंस कराने के बाद उसकी किश्तें नहीं भरने और फर्जी दस्तावेज से एनओसी प्राप्त कर बेचने वाले शातिर ठगोरे को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्त में लिया है। आरोपी ने बैंक की एनओसी आरटीओ में प्रस्तुत कर दोनों कारों को बेच दिया था। आरोपी अपनी फर्म के नाम से महंगी कारों को लोन पर खरीदकर किस्त न भरते हुए फर्जी दस्तावेजों से एनओसी बनाकर बेच देता था। इसी तरह के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वह 62 लाख रुपए कीमत की दो लग्झरी कारों को बेच चुका है।
क्राइम ब्रांच को एक बैंक ने शिकायत की थी कि राजेंद्रसिंह सोलंकी,स्कीम 71 चंदननगर ने फर्जी तरीके से बैंक लोन पर कार खरीदकर बिना पूरी किश्त अदा किए कार को बेचकर बैंक के साथ 62 लाख रुपए की ठगी की है। क्राइम ब्रांच ने मामले में जांच शुुरु की और राजेंद्रसिंह सोलंकी को पकड़ा। आरोपी ने बताया कि कुबेर इंटरप्राइजेज एवं स्वास्तिक इंटरप्राइजेस फर्म के माध्यम से फोर्ड इंडेवर और टोयोटा फाच्र्यूनर जिनकी कीमत 62 लाख रुपए है एचडीएफसी बैंक से लोन फाइनेंस करवाकर खरीदी थी। इसके बाद उसने कुछ प्राथमिक किश्तें भरी भी थीं। इसके बाद बैंक की फर्जी एनओसी बनाकर आरटीओ से हाइपोथिकेशन हटवाते हुए दोनों लग्झरी कारों को बेच दिया। बैंक को किश्तें नहीं मिली तो इसका पता चला। उसके बाद क्राइम ब्रांच को शिकायत की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई की जा रही है।
इंदौर
लाखों की कारें कराई फायनेंस, फर्जी दस्तावेज से एनओसी लेकर बेच दी, शातिर ठगोरा क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में
- 12 Sep 2023