Highlights

चंडीगढ़ + पंजाब

लाखों की कार से आईं दो लड़कियां ने चुराया गमला, कैमरे में कैद हुई हरकत

  • 15 Nov 2023

चंडीगढ़। सोशल मीडिया पर चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। घटना पंजाब की बताई जा रही है। यहां एक घर के बाहर गमला चोरी की घटना कैमरे पर कैद हुई है। यह चोरी इसलिए हैरान कर देने वाली है क्योंकि चोरी हाई प्रोफाइल लोगों ने की। दो लड़कियां लाखों की कार से घर के पास पहुंची और घर के बाहर से गमला चोरी कर मौके से फरार हो गई।
जानकारी के अनुसार, पंजाब में एक घर के बाहर से गमले की चोरी का एक वीडियो वायरल हो गया है। इस चोरी को दो महिलाओं ने अंजाम दिया है, जो चमचमाती सेडान कार में सवार होकर आई थीं। घटना मोहाली के सेक्टर 78 की बताई जा रही है। यहां एक घर के बाहर रुकीं महिलाओं ने घर के गेट पर से गमला चोरी कर लिया। इस चोरी को अंजाम देने के बाद वे मौके से फरार हो गईं।
इसी तरह की एक घटना इस साल की शुरुआत में भी सामने आई थी। जब दो लोगों को कथित तौर पर दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर एंबिएंस मॉल के सामने रखे फूलों के गमले चुराते और एक एसयूवी में डालते देखा गया था। इस मामले में 50 साल के एक शख्स को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था।
साभार लाइव हिन्दुस्तान