Highlights

इंदौर

लाखों की ठगी में सरगना की प्रेमिका की तलाश

  • 18 Dec 2021

इंदौर। गोवा क्राइम ब्रांच ने शहर से ऐसे ठगों को पकड़ा है जो शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी कर रहे थे। गिरोह का सरगना कुलदीपसिंह चंदेल कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा था। ठगी की रकम से उसने प्रेमिका ऋतु के लिए लाखों रुपये का सोना खरीद लिया था। पुलिस ऋतु सहित अन्य की तलाश कर रही है।
विजय नगर थाना पुलिस के अनुसार गोवा साइबर क्राइम ब्रांच ने इसी वर्ष अगस्त में शंकर राजाराम वामेरकर निवासी नार्थ गोवा की शिकायत पर कुलदीप सिंह, विनोद कुमार,चंदनसिंह चंदेल व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और आइटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने खुद को जीएएम इंटरप्राइजेस कंपनी का कर्ताधर्ता बताया और शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 22 लाख रुपये जमा करवा लिए। रुपये लेने के बाद आरोपितों ने मोबाइल नंबर बदल लिए और बातचीत बंद कर दी।
पीडि़त की शिकायत पुलिस ने केस दर्ज कर शहर में छापे मारे। विजयनगर थाना टीआइ तहजीब काजी की मदद से कुलदीप, विनोद और चंदन को गिरफ्तार कर लिया। टीआइ के अनुसार छापे की भनक लगते ही ऋतु फरार हो गई। कुलदीप ने पूछताछ में बताया कुछ दिनों पहले उसने 9 लाख रुपये के जेवर खरीदे थे। कुलदीप पहले भी धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।