इंदौर। विदेश यात्रा करने के नाम पर 165 यात्रियों को चूना लगाने वाले शातिर बदमाश को अन्नपूर्णा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था।
डीसीपी त्रषिकेष मीना ने बताया कि 27 जनवरी 2024 को फरियादी राजीव जैन ने अन्नपूर्णा थाने पर उपस्थिति होकर शिकायत करते हुए बताया था कि अमृत टूर एंड ट्रेवल्स के मालिक महेंद्र सिंह पिता दिलीप सिंह मण्ड निवासी अन्नपूर्णा नगर ने विदेश में टूर कराने के नाम पर कुल 165 यात्रियों से बासठ लाख रूपए प्राप्त कर लिए थे। विदेश पहुंचने पर उन्हें पता चला कि महेंद्र ने होटोलों की बुकिंग तथा लाइट के टिकट कैंसल कर दिये थे। जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी उठाना पड़ी थी। इस पर अन्नपूर्णा पुलिस ने आरोपी महेंद्र सिंह मण्ड पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। प्रकरण दर्ज होने के बाद एसीपी नंदनी शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जो लगातार बदमाश की तलाश कर रही थी। बदमाश की गिर तारी पर पुलिस ने दो हजार रूपए के इनाम की घोषणा की थी। इस बीच रविवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी महेंद्र को विजयनगर स्थित एक होटल से गिर तार कर लिया।
इंदौर
लाखों की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्त में, विदेश यात्रा कराने के नाम पर की थी ठगी
- 22 Apr 2024