Highlights

इंदौर

लाखों की धोखाधड़ी कर हुए थे फरार ... चिटफंड कंपनी के संचालकों की सम्पत्ति कुर्क का नोटिस

  • 17 Mar 2022

इंदौर। चिटफंड कंपनी के नाम पर अनेक लोगों से रुपए जमा कराकर लाखों रुपए की धोखधड़ी कर भाग निकले कंपनी के संचालकों की सम्पति कोर्ट के आदेश पर कुर्की के आदेश दिए हैं।
तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि 25 नवंबर 2021 को फरियादी तेजकुमार पिता अमृतलाल छाजड़ निवासी किंग्स क्राउन शालीमार टाउनशिप ने आरोपी प्रमोद सेठी, रोहन सेठी व राघव सेठी सभी निवासी गुलमोहर एक्सटेंशन के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। संचालकों ने निवेश के नाम पर रुपए लेकर उनको राशि का दुगुना वापस करने का प्रलोभन दिया था। राशि वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।
घोषित किया था इनाम
घटना के बाद से ही आरोपी प्रमोद सेठी पिता दर्शनलाल, रोहन पिता प्रमोद सेठी तथा राघव सेठी फरार चल रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो पुलिस ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने आरोपीगणों के विरुद्ध फरार होने से धारा 82 का नोटिस जारी किया। नोटिस 16 मार्च को आरोपीगणों के निवास तथा आफिस मेगा पोलिस स्क्वेयर टीआई मॉल के सामने पर चस्पा किया गया, जिसमें न्यायालय ने 20 अप्रैल तक उपस्थित होने के लिए नियत की गई है।