इंदौर। लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पकड़ाए आलू-प्याज व्यवसायी को बुधवार को जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार लक्ष्मी मेमोरियल अस्पताल के ओडी खाते से 40 लाख 50 हजार रुपये निकालने के आरोप में आलू-प्याज व्यवसायी अनिल कछवाय को राज्य साइबर सेल ने गिरफ्तार किया था। डॉ. आनंद जैन की शिकायत पर राज्य साइबर सेल ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर सोमवार को अनिल पिता लक्ष्मीनारायण कछवाय निवासी स्कीम नंबर-78, क्रांति पिता प्रकाश उज्जैनी निवासी जोशी गुराड़िया, आकाश पिता जगदीश परिहार निवासी न्यू कृष्णबाग, विवेक पिता सुभनि धसाल निवासी रघुनंद नगर और चंद्रशेखर पिता जगदीश परिहार निवासी न्यू कृष्णबाग कालोनी को गिरफ्तार किया था। एसपी (साइबर) जितेंद्र सिंह के मुताबिक, एक्सिस बैंक ने गलती से कछवाय का खाता अस्पताल के ओडी अकाउंट से लिंक कर दिया और कछवाय ने साथियों के खाते में 40 लाख 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।
खातों की जानकारी मिली
अभी तक पुलिस को एसबीआइ, आइसीआइसीआइ, बैंक आफ बड़ौदा, बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ कर्नाटका, पंजाब नेशनल बैंक सहित आठ खातों की जानकारी मिली थी जिनमें राशि ट्रांसफर हुई थी। बुधवार को पता चला कि आरोपित क्रांति ने भी उज्जैन के तीन अन्य खातों में रुपये ट्रांसफर कर दिए थे। एसपी के मुताबिक लापरवाही बैंक की भी है। पुलिस ने आइटी नोटिस जारी कर जिम्मेदारों को तलब किया है।
इंदौर
लाखों की धोखाधड़ी में व्यवसायी को जेल भेजा
- 07 Oct 2021