Highlights

शिवपुरी

लाखों रुपए के अनाज का घोटाला

  • 25 Sep 2021

शिवपुरी। शिवपुरी में गरीबों के हक के राशन की कालाबाजारी के क्रम में शुक्रवार को बार फिर से पिछोर के मायापुर में प्राथमिक वनोपज सहकारी संस्था के प्रबंधक धर्मेंद्र सेंगर व सहायक सेल्समैन फेरन सिंह द्वारा गरीबों के हक का राशन उन्हें बांटने के बजाय बाजार में बेच दिया। मामले की शिकायत के बाद जांच हुई और फिर मामले में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
शिकायत मिलने के बाद जिम्मेदारों ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि संस्था प्रबंधक व सेल्समैन ने गरीबों के हक का राशन सिर्फ कागजों में बांटना दर्शा दिया, जबकि वास्तविकता में हितग्रहियों को राशन बांटा ही नहीं गया था। गठित जांच दल ने जब मामले की पड़ताल की तो किसी भी तरह का कोई रिकॉर्ड भी नहीं मिला अंतत: जांच प्रतिवेदन जिला मुख्यालय भेज गया जहां से एफआईआर के निर्देश मिलने के बाद धर्मेंद्र सेंगर व फेरन लोधी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। पिछोर के सहायक आपूर्ति पीसी चंद्रवंशी ने बताया कि जांच में पाया गया कि संस्था के प्रबंधक व सेल्समैन ने गरीबों का राशन उन्हें बांटने के बजाय बाजार में बेच दिया। दुकान संचालन में अनियमितता बरती, जिसके चलते उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।