इंदौर। रविवार देर रात लसुडिय़ा थाना क्षेत्र के एक दवा गोदाम में भीषण आग लग गई। धानुका कंपनी के 8 हजार स्क्वेयर फीट में बने गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए की एलोपैथी दवाइयां खाक हो गई। फायर ब्रिगेड की पांच से अधिक गाडिय़ों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करना पड़ी तब कहीं जाकर आग पर आज सुबह काबू पाया जा सका।
फायर विभाग के अफसरों के मुताबिक रात नौ बजे बाद लसूडिया क्षेत्र में कृषि में उपयोग आने वाली कीटनाशक दवा के गोदाम में आग लगने की सूचना फायर विभाग को मिली। गोदाम धानुका कंपनी का बताया जाता है। सूचना पर दमकल गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया। गोदाम में शटर लगा होने से दमकल कर्मियों को काफी देर तक अंदर घुसने में परेशानी उठानी पड़ी। फायर विभाग के अधिकारियों ने नगर निगम से मदद से मांगी व जेसीबी भेजने के लिए सूचना दी ताकि शटर को तोड़ा जा सके।
एक-डेढ़ घंटे तक फायर विभाग के अफसर दमकल वाहन, पानी के टैंकर लेकर गोदाम के बाहर ही खड़े रहे और नगर निगम द्वारा जेसीबी भेजने का इंतजार करते रहे। इस दौरान गोदाम के बाहर चारों तरफ पानी डाल आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन शटर बंद होने के कारण आग बढ़ती गई। आग बुझाने का काम आज सुबह तक चलता रहा और हजारों लीटर पानी डालकर आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।
इंदौर
लाखों रुपए की दवाइयां हो गई खाक, गोदाम में लगी आग पर सुबह पाया काबू
- 18 Apr 2022