इंदौर। रेलवे में कार्रवाई करते हुए स्टेशन पर स्थित पार्सल आफिस से लाखों रुपए कीमत की सिगरेट बरामद की है। यह भोपाल के किसी व्यक्ति ने बुलवाई थी। मामला कर चोरी होने के चलते वाणिज्यिक कर विभाग को इसकी सूचना दी गई है। वहीं मामले में जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार रेल के जरिए पार्सल इंदौर स्टेशन पर पहुंचे थे। इस दौरान सूचना मिलने पर कुछ संदिग्ध बोरे दिखाई दिए, जिनकी जांच करने पर इनमें लगभग 80 कार्टून निकले। इन कार्टून की जांच की गई तो पता चला कि इनमें सिगरेट भरी हुई है। बताया जाता है कि कार्टून विदेशी सिगरेट भी मिली है। इस पर रेलवे पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उक्त सिगरेट भोपाल के किसी अब्दुल नामक व्यक्ति ने बुक करवाकर बुलवाई थी। वहीं जब्त की गई सिगरेट का कुल मूल्य लगभग 57 लाख रुपए से अधिक है। इतनी बड़ी मात्रा में सिगरेट पकड़ाने से मामला कर चोरी का लगा। इसके चलते वाणिज्यिक कर विभाग को इसकी सूचना दी गई है। वहीं सिगरेट बुलवाने वाले की भी तलाश की जा रही है।
इंदौर
लाखों रुपए की सिगरेट बरामद, रेलवे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए की जब्त
- 14 Dec 2021