इंदौर. फेसबुक पोस्ट को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश मंत्री श्रेष्ठा जोशी का उज्जैन भाजपा मंडल उपाध्यक्ष लाखन चौहान से हुए विवाद मामले में एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग गई है। पीड़ित लाखन ने सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन को इस संबंध में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। लाखन ने बताया कि उन्होंने दलितों के संबंध में फेसबुक पर एक पोस्ट अपलोड की थी, जिसे लेकर श्रेष्ठा जोशी ने उनके मोबाइल पर कॉल करके गाली-गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी थी। चौहान का कहना है कि वह दलित समाज से हैं और आरोपी ने उन्हें जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया।
चौहान ने आवेदन में बताया कि 31 जनवरी को आरोपी श्रेष्ठा अपने कुछ साथियों के साथ मेरे घर आई और मुझे डराया-धमकाया। मारपीट कर बयान का फर्जी वीडियो बनाकर मेरी फेसबुक आईडी से अपलोड कर दिया। चौहान ने बताया कि उनके चुंगल से छूटने के बाद उन्होंने गलत वीडियो हटाकर अपने बयान का सही वीडियो अपलोड किया। चौहान का कहना है कि उनकी जान को खतरा है। पिछले 8 दिनों से वह लगातार छुपते फिर रहे हैं। चौहान ने आरोपी श्रेष्ठा जोशी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।