Highlights

इंदौर

लूट के आरोपियों से 17 मोबाइल बरामद

  • 08 Apr 2023

इंदौर। विजय नगर पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्त में लिया है। आरोपियों की की निशानदेही पर 17 मोबाइल बरामद किए गए हैं। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वह नशे की लत और अन्य शौक पूरे करने के लिए नशे की वारदातों को अंजाम देते थे।
टीआई रवींद्र गुर्जर ने बताया कि गत दिनों आफिसर कालोनी में राह चलती युवती से एक्टिवा गाड़ी पर सवार तीन लड़कों द्वारा मोबाइल फोन लूट लिया था। मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो कई संदिग्ध नजर आए। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रूपेश उर्फ चंद्रशेखर पिता कृष्णकांत जोशी निवासी सिंगापुर टाउनशिप, सोहेल पिता सरवर खान निवासी संजीव मियां की हवेली राजस्थान,अमन पिता राजेश वर्मा निवासी सिंगापुर टाउनशिप और कपिल पिता मदन उर्फ महेंद्र सिंह कदम निवासी खजराना को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में लूट की वादात कबूली और बताया कि वह लोग नशा करने के लिए रूपयों की आवश्यकता होने के कारण मोबाइल लूट करते थे। लूट की कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूटे गए 17 मोबाइल बरामद कर लिए हैं।