Highlights

इंदौर

लूट की नीयत से घुमते दो कुख्यात बदमाश धराए. पिस्टल, जिंदा राउंड और छुरा जब्त

  • 26 Nov 2024

इंदौर।  लूट की नीयत से घुम रहे दो कुख्यात बदमाशों को पिस्टल, जिंदा राउंड और छुरा के साथ गिरफ्तार किया है। बदमाशों पर हत्या, डकैती, नकबजनी जैसे कई केस दर्ज हैं। गिरफ्तार दोनों बदमाशों को कड़ा सबक सिखाते हुए पुलिस ने जुलूस निकाला। बढ़ते अपराधों को रोकने पुलिस लगातार वाहनों की चेकिंग के बाद बदमाशों की धरपकड़ में लगी हुई है। इसी क्रम में पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की महालक्ष्मी नगर और देवास नाका के आसपास दो बदमाश लूट के इरादे से घातक हथियार लेकर घुम रहे हैं। पुलिस की टीम अलग-अलग क्षेत्रों में बदमाशों को पकडऩे रवाना की गई। महालक्ष्मी नगर से बदमाश अनिकेत उर्फ छोटू पिता प्रेमराज बरवेले निवासी कैलाश का भट्टा अंजनी नगर भमोरी को पकड़ा। उसके पास से देशी पिस्टल व दो जिंदा राउंड बरामद। दूसरे बदमाश देवेन्द्र उर्फ डैनी पिता हरीश टोनेरे निवासी संजय गांधी नगर अनूप टॉकिज के पीछे को छुरे  के साथ पकड़ा। बदमाशों से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है।