Highlights

इंदौर

लूट की योजना बनाते छह गिरफ्तार, हथियार जब्त

  • 28 Sep 2021

इंदौर। किशनगंज पुलिस ने लूट की योजना बनाते छह आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनके पास से हथियार भी जब्त किए गए। आरोपित पीथमपुर मार्ग पर आने वाले वाहनों को रोक कर वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
जानकारी के अनुसार एएसपी पुनीत गेहलोद व एसडीओपी विनोद शर्मा के निर्देशन में किशनगंज पुलिस ने रविवार रात गंभीर नदी के पास एक बिल्िडग में दबिश देकर छह आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ युवक किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया। आरोपितों के नाम सोहेल पुत्र शाबिर खान निवासी काकडपुरा महूगांव, प्राणसिंह पुत्र कैलाश पारधी निवासी बजरंगपुरा बेटमा, चौंगासी पुत्र कैलाश पारधी निवासी बेटमा,पेसिंग पुत्र राजेंद्र पारधी निवासी नवलखा इंदौर, राकेश पुत्र गोपाल मोहरे निवासी मोहनपुरा धार, संतोष पुत्र मडू भुरिया निवासी विक्रम नगर भाटखेडी है। पुलिस ने इनके पास से हथियार व लाल मिर्च आदि जब्त किए। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वे पीथमपुर -इंदौर मार्ग पर आने -जाने वाले वाहनों को रोक कर लूट की योजना बना रहे थे। कार्रवाई में गुलाब सिंह रावत, रमेशचंद्र मोनिया, सियाराम निनामा, प्रेमचंद वर्मा,मोहन, सुभाष, रंजीत आदि का योगदान रहा।