इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात लूट की घटना हो गई। पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी रही। शाम को आरोपित पकड़े तो मामला कुछ और ही निकला। जिस व्यक्ति के साथ घटना हुई वह समलैंगिक निकला। आरोपित उसके साथ संबंध बनाना चाहते थे।
एडिशनल डीसीपी जोन-2 अमरेंद्रसिंह के मुताबिक कलाली मोहल्ला निवासी युवक ने 800 रुपये और फोन लूटने की रिपोर्ट लिखवाई थी। उसने कहा कि एक आरोपित लिफ्ट लेकर बैठा और दो साथियों को बुलाकर लूट लिया। विरोध करने पर चाकू भी मार दिए।
पुलिस ने फुटेज के आधार पर नाबालिग को पकड़ा तो बताया युवक (घायल) ने लिफ्ट दी थी। रामनगर में शासकीय स्कूल के पास रुके। संबंध बनाने के बाद दो दोस्तों को बुलाया और संबंध बनाने का प्रस्ताव दिया। विरोध करने पर साथियों ने चाकू मार दिया। पुलिस के मुताबिक मामले में नाबालिग सहित विशाल और राज को गिरफ्तार किया है।
इंदौर
लूट में आरोपी पकड़ाए तो मामला निकला कुछ और
- 02 Dec 2023