Highlights

इंदौर

लूट में दो नाबालिग पकड़ाए

  • 27 Mar 2023

इंदौर। पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के कोयला बाखल इलाके में गत दिनों जूता व्यापारी कपिल से चाकू की नोक पर करीब सवा लाख रुपए लूटने के मामले में पुलिस ने दो दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से धारदार चाकू और नकदी भी बरामद कर लिया गया है। इनसे पूछताछ कर अन्य वारदातों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि पंढरीनाथ क्षेत्र के गुरुद्वारे के पीछे गली कोयला बाखल में 22 मार्च को व्यापारी के हाथो से 1 लाख 30 हजार रुपए से भरा बैग लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के कब्जे से धारदार चाकू एवं नगदी बरामद करने के लिए पंढरीनाथ पुलिस द्वारा की जा रही है।
महिला से छेड़छाड़
इंदौर। महिला का मनचले ने रास्ता रोका और छेड़छाड़ की। विरोध करने पर धमकाते हुए भाग निकला। खुड़ैल पुलिस को 36 वर्षीय महिला ने साहिल नामक मनचले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि कल जब वह अकेली जा रही थी, तभी आरोपी ने रास्ता रोक लिया और हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा। विरोध किया तो धमकाने लगा। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
युवक पर हमला
इंदौर। एरोड्रम पुलिस ने फरियादी रवि पिता राजाराम खटीक नगीन नगर की रिपोर्ट पर आरोपी योगेश मॉडल और विक्की कोटे निवासी नगीन नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक अड़ीबाजी की वारदात डिवाइन स्कूल के पास हुई। आरोपियों ने उसे गालियां देकर अपने पास बुलाया और नशा करने के लिए 500 रुपए की मांग की। नहीं देने पर मारपीट की। उसे गाल पर चाकू मार दिया और ईंट से सिर में हमला कर दिया। फिर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।