Highlights

इंदौर

लुटेरों को कान पकडक़र सडक़ पर घुमाया

  • 30 Nov 2024

इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में राहगीर से लूट करने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने गिर तार कर लिया। गिर तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने कान पकडक़र सडक़ पर घुमाया इस दौरान उन पर डंडे भी बरसाए गए। पुलिस ने स ती की तो सडक़ पर ही वह हाथ जोडक़र गिडगिडाने लगे।
  डीसीपी हंसराज सिंह ने बताया कि घटना 22 नवंबर की रात्रि को बाणगंगा थाना क्षेत्र के इंडोजर्मन कालेज के पास बने चौराहे की है।  एक राहगीर को कुछ लडक़ों ने रोका और  उसके बाद उससे मारपीट कर  उसका मोबाइल और रूपए छीनकर सभी आरोपी फरार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर लूट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था। बदमाशों की धरपकड़ के लिए उन्होंने एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा को निर्देशित किया था। एडीसीपी मिश्रा ने थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर के नेतृत्व में टीम गठित की। थाना प्रभारी गुर्जर ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खगाले और कुछ अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तो उनसे वारदात को अंजाम देने वाले छह आरोपियों के बारे में क्लू मिला। इस पर उन्होंने अपनी टीम के साथ उनके ठिकानों पर दबिश दी और वारदात में शामिल धीरज उर्फ कालू पिता विनोद राय निवासी भवानी नगर, राजेश उर्फ राज पिता प्रेमनारायण लोधी,अखिलेश लोधी, लवीश किराड़े सभी निवासी भवानी नगर और उनके दो नाबालिग साथियों को गिर तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल बरामद कर ली है। लुटेरों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने उन्हें कान पकडक़र सडक़ों पर घूमाया साथ ही उन पर डंडे भी बरसाए ताकि आमजन मानस में पुलिस के प्रति विश्वास बढे और अपराधियों में खौफ पैदा हो कि अपराध किया तो उनका भी यही हाल होगा।