इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र में आरएस भंडारी मार्ग स्थित एक बिल्डिंग में बिल्डर से लूट की वारदात में उपयोग किए गए दोपहिया वाहन को बदमाशों ने रविवार को ग्वालटोली से चुराया था। पुलिस ने जब जांच की, तो पता चला कि यह वाहन छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र से चुराया गया था। हालांकि पुलिस को अभी तक बदमाशों का ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
बाइक चोरी का फुटेज भी सामने आया है, जिसमें यही बदमाश नजर आ रहे हैं। बदमाशों की तलाश में पुलिस ने पांच टीमें गठित की हैं। दो टीमें इंदौर में अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश दे रही हैं, तो तीन टीमों को उज्जैन, भोपाल और देवास भेजा गया है। पुलिस को आकाश यादव ने बताया कि वह रात में 11.30 बजे वाहन (एमपी 09-वीयू 0843) घर के बाहर खड़ा कर गया था, लेकिन वहां सुबह नहीं मिला।
उधर, जिस बिल्डिंग में यह घटनाक्रम हुआ है, वहां सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं। हालांकि अन्य बिल्डिगों में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों के हुलिए साफ नजर आ रहे हैं। बिल्डर कमलेश अग्रवाल ने बताया कि बदमाशों ने बंदूक लोड की और अंदर रख ली। इस दौरान पीतल के दो कारतूस भी नीचे गिर गई। इन्हें बदमाशों ने उठाया। फिर चाकू निकालकर कहा कि चुप रहना। यदि शिकायत की तो सभी को मार देंगे। यदि हम उस दौरान शोर मचाते या भागने का प्रयास करते तो वे हमारे ऊपर हमला भी कर सकते थे।
भागने के दौरान गिरी थी बाइक
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। दोपहिया वाहन पर टोपी लगाए और नकाब पहने दो बदमाश नजर आ रहे हैं। बदमाश जब भाग रहे थे तो वह गिर गए। इस दौरान पीछे बैठे बदमाश की टोपी और जूते खुल गए। इसके बाद वह जूते को हाथ में लेकर वाहन पर बैठ गया। यह वहां से गुजरने वाले राहगीर ने भी देखा, लेकिन उसे समझ ही नहीं आया कि क्या चल रहा है।
इंदौर
लुटेरों की तलाश के लिए बनाईपांच टीम, दो इंदौर तो तीन टीमें शहर से बाहर कर रही तलाश
- 12 Nov 2024