इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने राहगीरों से बाइक व मोबइल लूटने वाले शातिर बदमाशों को गिर तार कर उनके कब्जे से लाखों रूपए का मश्रुका बरामद कर लिया है वहीं लूटरों का पुलिस ने जुलूस निकालकर सडक़ों पर घूमाया वहीं इस दौरान उन पर डंडे भी बरसाए। इस दौरान वह गिडगिड़ाते नजर आए।
डीसीपी हंसराज सिंह ने बताया कि 1 दिसंबर को चार बदमशों ने सेक्टर डी सुखलिया क्षेत्र से फरियादी को रोककर उसकी मोटरसायकल छीन ली थी और फिर आरोपी फरार हो गए थे। फरियादी ने बाणगंगा थाने पहुंचकर लूट का प्रकरण दर्ज कराया था। लुटेरों की धरपकड़ के लिए डीसीपी हंसराज सिंह ने एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा को निर्देशित किया था। उन्होंने थाना प्रभारी सियाराम सिंह गुर्जर के नेतृत्व में टीम गठित की। टीआई गुर्जर ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खगाले और आरोपियों की धरपकड़ के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इस बीच लूट करने वाले बदमाशों की पुलिस को लोकेशन मिल गई। तत्काल टीआई गुर्जर अपनी टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचे और घेराबंदी कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले अर्जुन उर्फ कुंदन पिता धनसिंह निवासी गणेशधाम कालोनी,सुशील उर्फ रंगीला पिता राधेश्याम मालवीय निवासी दीपमाला ढाबा,अमित पिता ओमप्रकाश पटेल निवासी सुखलिया और राकेश पिता राजू जोशी निवासी सुखलिया को गिर तार किया।पूछताछ करने पर आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम देने कबूल किया। पुलिस ने लुटेरों से लूटी गई मोटरसायकल सहित अन्य मश्रुका बरामद कर लिया है वहीं अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने गिर त में आए लुटेरों को थाने लाकर सबक सिखाया फिर उनका जहां बदमाशों ने वारदात की थी उस इलाके में ले जाकर उनका जुलूस निकाला। इस दौरान डंडे भी लगाए। लुटेरे जुलूस के दौरान गिडगिड़ाते रखे कि अब वह फिर कभी अपराध नहीं करेंगे।
हाथ पैर में बंधा था प्लास्टर
जिन लुटेरों का पुलिस ने जुलूस निकाला उनके हाथ पैरों पर प्लास्टर बंधा हुआ था। पुलिस अफसरों का कहना है कि आरोपी उन्हें देकर भागने लगे इस दौरान वह गिर गए जिससे उनके हाथ पैर टूट गए। पुलिस ने बदमाशों का उसी हालत में जुलूस निकाला ताकि उन्हें सबक सिखाया जा सके।
इंदौर
लुटेरों का पुलिस ने निकाला जुलूस, राहगीरों से लूट लेते थे बाइक और मोबाइल
- 09 Dec 2024