इंदौर। शातिर लुटेरी दुल्हन गैंग के एक और सदस्य को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मूलरूप से कर्नाटनक का रहने वाला है। गैंग ने अब तक कई परिवारों के साथ ठगी की है। गैंग के कुछ सदस्यों को क्राइम ब्रांच की टीम पूर्व में ही गिर तार कर चुकी है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि फर्जी शादी कर परिवारों को फंसाने वाले गिरोह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में क्राइम ब्रांच की अपराध शाखा में प्रकरण दर्ज किया गया है। इस मामले में अब तक गिरोह की वर्षा,सुनीता उर्फ बसंती बाई, विजय कटारिया, रेखा को गिर तार किया जा चुका है। गिर त में आए आरोपियों से पूर्व में आभूषण भी पुलिस बरामद कर चुकी है वहीं फरार आरोपियों की तलाश में टीमें लगी हुई हैं। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच की टीम को सफलता मिली और गैंग के एक और सदस्य विक्रम पिता सुखराज जैन निवासी कर्नाटक को गिर तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया अपराध करना कबूल किया। विक्रम जैन आरोपिया सुनीता उर्फ बंसती का रिश्तेदार है और पीडित दीपेश जैन के अंकल की दुकान पर काम करता था। विक्रम जैन ने ही षडयंत्रपूर्वक वर्षा की शादी दीपेश जैन से कराने के लिए रिश्ता लेकर आया था और फिर सभी ने मिलकर वर्षा से उसकी शादी भी करा दी। दीपेश जैन की शादी कराने के एवज में मिले पैसे को आपस में बांट लिया था। गैंग के सदस्य पकड़ाए तो वह छुपकर फरारी काट रहा था। हालाकिं अब क्राइम ब्रांच इस मामले से जुड़े केस में उससे स ती से पूछताछ कर रही है।
इंदौर
लुटेरी दुल्हन गैंग का एक और सदस्य गिरफ्त में
- 30 Nov 2024