Highlights

इंदौर

लुटेरी दुल्हन गैंग के चार सदस्य पकड़ाए

  • 11 Sep 2024

 फर्जी दस्तावेजों से शादी रचाकर लाखों रूपए और जेवर उड़ा लेती थी नकली दुल्हन
इंदौर। फर्जी दस्तावेजों से शादी रचाकर मौका पाते ही पति को धोखा  देकर घर से लाखों रूपए और सोने चांदी के जेवर उड़ाने वाली नकली दुल्हन गैंग के चार सदस्यों को क्राइम ब्रांच ने गिर तार किया है। गिरोह ने न सिर्फ इंदौर बल्कि देश के अलग अलग रा’यों के कई शहरों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। लुटेरी दुल्हन और उसकी गैंग के अन्य सदस्यों को कई प्रदेशों की पुलिस को तलाश है।
   क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि फरियादी संदीप पिता हीरालाल पिपलिया (&8) निवासी गोमा की फैल (तुकोगंज) की रिपोर्ट पर पुलिस ने वर्षा पिता सुनील चोपड़ा निवासी खातीपुरा,विजय पिता रामलाल कटारिया निवासी तेजाजी नगर मंदिर बारोली,सुनिता पिता विजय कटियार और रेखा पति विवेक शर्मा निवासी सिंगापुर टाउनशिप के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं केस दर्ज कि या गया था। प्रकरण दर्ज करने के बाद से ही क्राइम ब्रांच की टीमें लुटेरी दुल्हन गैंग के सदस्यों को पकडऩे में प्रयासरत थी। तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वर्षा,सुनिता उर्फ बसंती बाई, विजय कटारिया और रेखा को गिर तार किया। पूछताछ में गिर त में आए गैंग के सदस्यों ने बताया कि वे सभी लुटेरी दुल्हन गिरोह के सदस्य हैं जिसमें गिरोह के सदस्य आरोपिया वर्षा की शादी फर्जी दस्तावेज बनाकर दीपेश निवासी मुंबई एवं लक्ष्मण निवासी राजस्थान के साथ कर दी  गई थी और फिर मौका मिलते ही गैंग के सदस्य रूपये एवं ’वेलरी लेकर फरार हो जाते थे। वहीं वर्षा ने अपने पति संदीप से शादी कर उससे भी काफी रूपये एवं ’वेलरी धोखे से ले ली थी। आरोपियों ने अलग अलग रा’य में कई लोगों को अपना शिकार बनाया। अब इनके गिर त में आने के बाद कई और पीडि़त सामने आएगें वहीं जिन जिन शहरों में इन्होंने इस तरह की वारदातें की है उन जिलों की पुलिस से क्राइम ब्रांच संपर्क कर इनकी गिर तारी को लेकर जानकारी देगी।