Highlights

महाराष्ट्र

लुटेरों ने चाकू की नोक पर नायब तहसीलदार की पत्नी को लूटा

  • 31 Jan 2024

अमरावती. महाराष्ट्र के अमरावती शहर के राठी नगर इलाके में दिनदहाड़े दो लुटेरों ने चाकू की नोक पर नायब तहसीलदार के घर को लूट लिया. घर पर अकेली रह रही महिला को डरा धमकाकर बदमाश नगद और सोने-चांदी के गहने के साथ 5 लाख का सामान लेकर फरार हो गए. 
इस वारदात के बाद अमरावती शहर के पॉश इलाखे राठी नगर में खलबली मच गई. बता दें कि यह दोनों बदमाश घर में यह कहकर घुसे थे कि सरकार और प्रशासन की ओर से जनगणना शुरू है. इसकी जानकारी जुटाने हम आए हैं. 
झांसा देकर नायब तहसीलदार के घर पर घुसे बदमाशों ने अकेली महिला को देखकर उनसे उनका नाम और बाकी लोगों की जानकारी पूछी. इस दौरान पानी पीने का बहाना किया. महिला जब पानी लाने के लिए अंदर गई, तो मौके का फायदा उठाते हुए दोनों बदमाशों ने महिला के गले पर धारदार चाकू लगा दिया. 
इस वारदात के बाद अमरावती शहर के पॉश इलाखे राठी नगर में खलबली मच गई. बता दें कि यह दोनों बदमाश घर में यह कहकर घुसे थे कि सरकार और प्रशासन की ओर से जनगणना शुरू है. इसकी जानकारी जुटाने हम आए हैं. 
झांसा देकर नायब तहसीलदार के घर पर घुसे बदमाशों ने अकेली महिला को देखकर उनसे उनका नाम और बाकी लोगों की जानकारी पूछी. इस दौरान पानी पीने का बहाना किया. महिला जब पानी लाने के लिए अंदर गई, तो मौके का फायदा उठाते हुए दोनों बदमाशों ने महिला के गले पर धारदार चाकू लगा दिया. 
साभार आज तक