Highlights

ग्वालियर

लुटेरे पुलिसवालों की नौकरी गई

  • 08 Jul 2021

ग्वालियर। होशंगाबाद के ब्लैकमेलर पुलिस गैंग के बाद ग्वालियर में की लुटेरी पुलिस गैंग पर बड़ी कार्रवाई हुई। ग्वालियर और डबरा के बीच चलती ट्रेन में झांसी के 3 सराफा कारोबारियों से 60 लाख रुपए छीनने वाले 3 जवानों को बर्खास्त कर दिया गया है। इस गैंग में शामिल चौथे आरोपी कांस्टेबल पर कार्रवाई करने के लिए कमांडेंट को पत्र लिखा गया है। चारों कांस्टेबल ने राजस्थान क्राइम ब्रांच के जवान और अफसर बताकर कारोबारियों के बैग छीन लिए थे। तीनों जवान को तीन दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर वारदात को अंजाम दिया था। इसमें से एक व्यापम कांड में निलंबित जवान था और दो साइबर सेल में तैनात जवान थे। स्क्क ग्वालियर अमित सांघी ने यह आदेश बुधवार रात जारी कर दिए हैं। इन्होंने अपनी पुलिस की नौकरी तो खो ही दी। साथ ही रुपए भी नहीं मिले हैं। साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है। इनके से जुड़े अन्य लोगों को भी जांच के दायरे में शामिल किया गया है।
यह है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के सराफा कारोबारी संजय अग्रवाल और संजय गुप्ता अन्य सराफा व्यापारियों के लिए दिल्ली से सोना लाकर डिलीवरी करने का काम करते हैं। 17 जून 2021 को यह जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस से 60 लाख रुपए लेकर दिल्ली के लिए निकले थे। डबरा के पास चार युवकों ने इनको नाम लेकर बुलाया और चेकिंग करने लगे। युवकों ने खुद को राजस्थान क्राइम ब्रांच का जवान और अफसर बताया। इन्होंने चेकिंग में व्यापारियों के बैग में रखे 60 लाख रुपए हड़प कर लिए गए थे। मामला संज्ञान में आया तो क्राइम ब्रांच और ग्वालियर की टीम को आरोपियों का पता लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। टीम ने झांसी स्टेशन से लेकर ग्वालियर और डबरा स्टेशन के फुटेज खंगाले तो एक निलंबित जवान सतेन्द्र तीन अन्य के साथ दिखाई दिया। उसके पास बैग भी थे। फिर क्या था पुलिस को सुराग हाथ लगा तो कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस व्यापमं कांड में निलंबित पुलिस जवान सतेन्द्र गुर्जर तक पहुंची। इसके बाद ढ्ढत्र साइबर में तैनात आरक्षक अभिषेक और विवेक पाठक तक पहुंची। इसमें जवान योगेन्द्र भी हाथ लग गया। पूरी गैंग का पर्दाफाश हुआ।
मास्टरमाइंड व्यापम कांड का निलंबित जवान
इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड व्यापम कांड में निलंबित पुलिस जवान सतेन्द्र गुर्जर है। इसने अपने साथी सायबर पुलिस के जवान अभिषेक तिवारी, विवेक पाठक और रेलवे पुलिस फोर्स के जवान योगेन्द्र के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।
तीन पुलिस जवानों को किया बर्खास्त
इस मामले में पुलिस कप्तान अमित सांघी ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। पुलिस कप्तान ने पुलिस के तीनों जवान सतेन्द्र, अभिषेक और विवेक को बर्खास्त कर दिया है। चौथे आरोपी जवान योगेन्द्र के लिए रेलवे पुलिस फोर्स को लिखा है। इनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज है और कानूनी प्रक्रिया तहत कार्रवाई की जाएगी।