Highlights

इंदौर

लुटेरे पकड़ाए, 6 मोबाइल और बाइक बरामद

  • 25 Aug 2023

इंदौर। पुलिस ने मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पकडक़र इनके पास से 6 मोबाइल और बाइक बरामद की है। आरोपियों की सूचना फरियादी ने ही पुलिस को दी थी।  इसके बाद पुलिस ने इन्हें घेराबंदी की धरदबोचा।
एरोड्रम पुलिस ने बताया कि गत  17 अगस्त 2023 की रात कचरा प्लांट के पास स्कीम नंबर 51 रोड़ से सौरभ पाटील पिता छगन पाटील खाना खाकर टहलने के लिये पैदल पैदल फोन चलाते हुए जा रहा था उसी समय एक बाइक पर सवार दो बदमाश उसका मोबाइल छीन कर भाग गए थे। एरोड्रम पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। फरियादी ने खुद ही पुलिस को सूचना दी कि जिन आरोपियों ने उसका मोबाईल छीना था वह नंदबाग रोड़ स्कीम नंबर 51 पर बाइक के साथ खड़े हैं। पुलिस टीम ने स्पाट पर पहुंचकर यश नामदेव पिता मनोज नामदेव ,गरीब नवाज कालोनी ,पीयूष पिता आनंद सिंह राजपूत ,ह माल कालोनी को पकड़ा। इनसे लूट का मोबाइल जब्त किया गया। अन्य चोरी लूट की घटनाओं के संबंध में पूछताछ करते पूर्व में अपने साथी अजय पिता मोतीलाल राठौर,महाराणा प्रताप नगर को पकड़ा तो उसके पास भी लूट के मोबाइल मिले। पुलिस ने आरोपियों से लूट के 6 मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली है।