Highlights

इंदौर

लोट्स शोरूम पर डकैती डालने के पहले पकड़ाए

  • 22 Oct 2021

कट्टा,चाकू,सरिए ओर अन्य हथियार सहित 6 बदमाश गिरफ्तार
इंदौर। एमआईजी पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़ा है। वह लोट्स शोरूम में डकैती डालने की साजिश रच रहे थे। आरोपियों के पास से सरिए चाकू सहित अन्य सामान जब्त हुआ है। सभी के पूर्व के भी अपराध दर्ज है।
टीआई अजय वर्मा के मुताबिक प्रेस काम्पलेक्स के पीछे खंडर में नशा करते हुए लक्की पिता राजू कुशवाह निवासी देव नगर,रजत उर्फ नेता पिता संतोष प्रजापति , वरूण पिता श्याम कुशवाह निवासी पांचू कुम्हार की चाल , राहुल पिता छोटेलाल बौरासी , शुभम पिता गिरजाशंकर तिवारी निवासी नेहरु नगर और धम्मू उर्फ धर्मेन्द्र पिता कन्हैयालाल जाटव निवासी बेकरी गली इन्दौर को पकड़ा है। आरोपियों ने पकड़ाने के बाद बताया कि वह लोट्स शोरूम एबी रोड़ पर डकैती डालने वाले थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी कट्?टा,दो चाकू,सब्बल,सरिए,मिर्च और टार्च व रस्सी जब्त की है। पुलिस के मुताबिक पकड़ाए सभी आरोपियों के पूर्व के अपराध है उनसे पूछताछ की जा रही है।