Highlights

इंदौर

लूटपाट करने वाले तीन बदमाश पकड़ाए

  • 25 Dec 2023

पुरानी लूट कबूली तो पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
इंदौर। सुनसान रास्तों पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने बाणगंगा ब्रिज के समीप एक युवक को लूटा था। पहचान उजागर न हो, इसलिए मुंह पर मास्क लगा लेते थे। बदमाशों ने ढाई महीने पुरानी घटना कबूली है। इस मामले की शनिवार को एफआइआर दर्ज हुई है।
पुलिस के मुताबिक, गणेशधाम कालोनी निवासी नीतेश विजय चंदेल के साथ 11 अगस्त को लूट की वारदात हुई थी।नीतेश को आरोपितों ने बाणगंगा ब्रिज के समीप रोका और चाकू अड़ा दिया। तीनों बदमाशों ने मुंह पर मास्क लगा रखा था। आरोपितों ने धक्का-मुक्की की और गर्दन पर छुरा अड़ाकर मोबाइल फोन छीन लिया। मामले में शनिवार को बाणगंगा थाना पुलिस ने आरोपित गोविंद पुत्र बालूलाल नामदेव निवासी न्यू गौरीनगर, राजेश पुत्र अजय चौहान निवासी न्यू गौरीनगर और रानू श्रीराम माहतो निवासी महाराजपुरा नयाटोला तलछरी साहबगंज झारखंड को पकड़ लिया।आरोपितों ने महंगे शौक पूरे करने के लिए लूटपाट करना कबूला है।