Highlights

दिल्ली

लाठी को तेल पिलाते शिवसैनिकों का वीडियो वायरल

  • 14 Feb 2023

नई दिल्ली। आज वैलेंटाइन डे है और आज के दिन का प्रेमी जोड़ों को हमेशा इंतजार रहता है। एक दूसरे से प्यार करने वाले आज के दिन खास वक्त बिताने के लिए पार्क, रेस्टोरेंट और मॉल में जाया करते हैं। यदि आप भी ऐसा करने की सोच रहे हैं तो सावधान रहिएगा क्योंकि मध्य प्रदेश में कुछ लोग अपनी लाठियों में तेल पिला रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कथित तौर पर शिवसैनिक अपनी लाठियों में तेल पिलाते हुए नजर आ रहे हैं और वैलेंटाइन डे मनाने वालों को आगाह करते नजर आ रहे हैं कि वे आज के दिन घर से न निकलें। वीडियो मध्य प्रदेश के सागर जिले का बताया जा रहा है जहां शिवसेना के नेता वैलेंटाइन डे के विरोध में जमा हुए हैं। जमा हुए लोग लट्ठ पूजन करते नजर आ रहे हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान