इंदौर। लोडिंग वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। विजयनगर पुलिस ने बताया कि अशोक नगर एरोड्रम में रहने वाले दिनेश पिता नागुलाल ने शिकायत दर्ज कराई कि वह मेरिएट होटल के सामने विकास गार्डन के पास से जा रहा था तभी लोडिंग रिक्शा एमपी 09 एलक्यू 2688 का चालक विजय जैन निवासी सोमनाथ की नई चाल ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। वहीं कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि ग्राम बिचौली हप्सी में रहने वाले राजेंद्र पिता कृपाराम यादव ने शिकायत दर्ज कराई कि वह कनाडिय़ा ब्रिज के पास बायपास सर्विस रोड से पैदल जा रहे थे तभी वंसटेनर ट्रक एमएच 40 बीजी 8355 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया।
... यहां टक्कर से कार क्षतिग्रस्त
तेजाजीनगर पुलिस ने बताया कि देवास में रहने वाले प्रतीक ने शिकायत दर्ज कराई कि वह कार से रालामंडल चौराहा से जा रहा था तभी आयशर चालक ने टक्कर मार दी जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने कार चालक की शिकायत पर आयशर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
इंदौर
लोडिंग की टक्कर से घायल
- 04 Feb 2022