Highlights

इंदौर

लोडिंग चालक को घायल कर छोड़ा

  • 31 Jan 2024


इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक बदमाश ने साथियों की मदद से लोडिंग वाहन चालक का अपहरण कर लिया। आरोपित उसको सुनसान जगह ले गए और जमकर पीटा। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक घटना सहयोग नगर में नूरी मस्जिद के सामने की है। फरियादी प्रमोद उर्फ प्रद्यम पिता पप्पू साहू निवासी कुशवाह नगर ने आरोपित रईस उर्फ बाका उसके बेटे आसिफ और बाबू के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रमोद ने पुलिस को बताया कि वह लोडिंग वाहन लेकर आया था। रास्ते में आरोपितों ने उसका अपहरण कर लिया। आरोपित खाली मैदान में ले गए और पिटाई करने लगे।

मकान मालिक बदमाशों ने किया हमला
इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र में आने वाले न्यू गुराडिया में चोरी की वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों ने मकान मालिक के साथ मारपीट कर दी। घटना डिजायर स्कूल के पास रात करीब 3 बजे हुई। घटना में मकान मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज शहर के निजी अस्पताल में जारी है। मकान मालिक अब्दुल हफीज ने बताया कि वह सोमवार रात को घर में सो रहा था। तभी नीचे के कमरे से आवाज आई, इसके बाद जब नीचे जाकर देखा तो दो लोग घर की अलमारी का गेट तोड़ रहे थे। तभी मैंने पीछे से एक चोर को पकड़ लिया, इस दौरान अलमारी तोड़ रहे चोर ने मेरे ऊपर लोहे के पाने से वार कर दिए। इसके बाद चिल्लाने पर दोनों चोर वहां से भाग निकले। मामले में एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि न्यू गुराडिया में चोरी करने आए बदमाशों ने मकान मालिक के साथ मारपीट की है। घायल व्यक्ति के बयान लेकर जांच की जा रही हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।