इंदौर। लोडिंग वाहन चलाने वाले युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। बताया जाता है कि लॉक डाउन के चलते उसे काम नहीं मिल रहा था, आर्थिक तंगी के चलते वह परेशान था। माना जा रहा है कि इसके चलते ही उसने खुदकुशी की है।
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सौरभ पिता अनिल निवासी गोविंद कॉलोनी है। कल उसका रिश्तेदार सुनील उसे गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रिश्तेदार सुनील के अनुसार सौरभ लोडिंग गाड़ी चलाता था। लॉकडाउन के बाद से ही काम मिलना बंद हो गया था। बेरोजगारी और आर्थिक तंगी की वजह से सौरभ काफी परेशान रह रहा था। माना जा रहा है इसी वजह से उसने जानलेवा कदम उठाया है। उसका कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कर्मचारी की मौत में कंपनी सुपरवाइजर पर केस
भंवरकुआ इलाके में चार दिन पहले एक कंपनी परिसर में वहां काम करने वाले कर्मचारी की ड्रेनेज के टैंक में गिरने से मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने फैक्ट्री के मैनेजमेंट सुपरवाइजर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। भंवरकुआं थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक अनवर सैयद के अनुसार घटना पिछले सप्ताह की है। मृतक हिमांशु पिता राजेंद्र सक्सेना पालदा इलाके में प्रताप स्नैक्स लिमिटेड कंपनी में ड्रेनेज के टैंक में गिरने से जान गंवा बैठा था। मामले में जांच की गई तो यह बात सामने आएगी कुरकुरे कंपनी ने अपने कर्मचारियों को रहने के लिए पीछे क्वार्टर दे रखे हैं। वहां का मैनेजमेंट सुपरवाइजर उमेश पिता सुरेश निगम निवासी बिचोली मरदाना के हाथ में है। क्वार्टर परिसर में ड्रेनेज टैंक का ढक्कन खुला छोड़ दिया गया था। उसी टैंक में गिरने से हिमांशु की जान चली गई। जांच के बाद उमेश निगम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
इंदौर
लोडिंग चालक ने की खुदकुशी
- 31 Aug 2021