Highlights

इंदौर

लोडिंग रिक्शा चुराने वाला और खरीदार देवास से पकड़ाया

  • 04 Jun 2024

चंदन नगर पुलिस ने चार घंटे में किया पर्दाफाश
इंदौर। लोडिंग रिक्शा और सेंटरिंग का सामान चुराने-खरीदने वालों का चंदन नगर पुलिस ने चार घंटे में पर्दाफाश कर दिया। दो युवकों को पुलिस ने देवास से गिरफ्तार किया है। सहायक पुलिस आयुक्त नंदिनी शर्मा के अनुसार, फरियादी अकरम निवासी प्रजापत नगर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने अपनी टाटा एस लोडिंग गाड़ी चंदन नगर चौराहा पर एक जून की रात 10 बजे खड़ी की थी। रिक्शा में सेंटरिंग का सामान तराफे और बल्लियां भरी हुई थी। दूसरे दिन जब वह सुबह 11 बजे चंदन नगर चौराहा पहुूंचा तो टाटा एस गाड़ी वहां नहीं मिली। काफी देर तक इधर उधर ढूंढा। परेशान होकर उसने पुलिस को शिकायत की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी विजय पिता कामतासिंह चौहान निवासी जयभवानी नगर को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने लोडिंग रिक्शा और उसमें रखा सामान अपने रिश्तेदार शेखर पिता हुकमचंद पटेल निवासी ग्राम अमोना देवास को बेच दिया था। पुलिस ने देवास के अमोना गांव से शेखर को भी गिरफ्तार कर लिया है।