सतना। मैहर जिले के रामनगर थाने में पदस्थ एएसआई ने वर्दी में लेडी डांसर के साथ ठुमके लगाए। जोश में आकर उन्होंने स्टेज पर मौजूद एक शख्स को गोद में उठा लिया। वीडियो सामने आने के बाद मैहर एसपी सुधीर अग्रवाल ने शनिवार को एएसआई सुशील अहिरवार को सस्पेंड कर दिया। मामले की जांच एसडीओपी अमरपाटन शिवकुमार सिंह को सौंपी है।
बीती 21 अप्रैल को हिनौता गांव में गुलाब सिंह के यहां तिलक समारोह था। कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक सुशील अहिरवार कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां डांसर भी बुलाई गई थी। वह जब भोजपुरी गानों पर डांस कर रही थी, इसी दौरान एएसआई भी स्टेज पर आ गए। वो वर्दी में थे। कमर पर रिवॉल्वर लटकाकर डांसर के साथ नाचने लगे। वहां मौजूद लोगों ने उनका वीडियो बना लिया।
चुनाव ड्यूटी छोड़कर बारात में चले गए थे-
एएसआई के तीन वीडियो वायरल हो रहे हैं। डांस के वीडियो के अलावा दो वीडियो मतदान के ठीक पहले 25 अप्रैल की रात के हैं। सुशील अहिरवार की ड्यूटी लोकसभा चुनाव के लिए बनाई गई स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) में लगाई गई थी। लेकिन वे चुनाव ड्यूटी छोड़कर 25 अप्रैल को रीवा के मनगवां क्षेत्र में बारात में शामिल होने चले गए थे। इस बारात में भी सुशील ने जमकर डांस किया। हालांकि, उस वक्त वे वर्दी में नहीं थे।
राज्य
लेडी डांसर के साथ लगाए ठुमके, एएसआई सस्पेंड, 3 वीडियो वायरल होने पर एक्शन
- 29 Apr 2024