विभिन्न थाना क्षेत्र में महिलाओं ने किया मार्च पास्ट
इंदौर। महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के साथ ही महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु प्रयास किये जा रहे है। इसी तारत य में पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर द्वारा नई पहल शुरू की गई है, जिसमें प्रत्येक थाना क्षेत्रों में लाड़ली बआनाओं की सेना का गठन कर उन्हें सशक्त बनाया जा रहा है। ताकि वे अपने गली, मोहल्लों, बस्तियों और कॉलोनियों में असामाजिक तत्वों एवं नशाखोरों पर लगाम लगाने में पुलिस के सहयोग से सक्षम हों।
कमिश्नर की इस पहल को लेकर अति. पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया व राजेश हिंगणकर के निर्देशन में पुलिस थानों एवं ऊर्जा डेस्क टीम द्वारा प्रत्येक थाने में लाड़ली बहना सेना का गठन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरूआत बुधवार को भागीरथपुरा पुलिस चौकी पर लाड़ली बहनाओं का स मेलन हुआ, जिसके बाद मार्च पास्ट किया गया। कार्यक्रम में डीसीपी जगदीश डावर, एडि. डीसीपी (महिला सुरक्षा) प्रियंका डुडवे, एसीपी धेर्यशली येवले व अन्य अधिकारियों, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता व अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक तथा महिला बाल विकास विभाग की कार्यकतार्ओं के साथ लाड़ली बहनों ने त ितयों व बैनर के साथ साफा धारण किया और डंडों के साथ मार्च पास्ट निकालकर महिलाओं के लिये सुरक्षित भयमुक्त समाज निर्माण का संदेश दिया।
इसी तरह सभी जोन के डीसीपी एवं एडिशनल डीसीपी के मार्गदर्शन में आज थाना परदेशीपुरा, कनाडिया, एमआईजी, तिलक नगर, खजराना, विजय नगर तथा बाणगंगा, राऊ ,चंदन नगर, एरोड्रम आदि क्षेत्रों में सशक्त लाड़ली बहना सेना की टीम ने संबंधित क्षेत्र की पुलिस के साथ सांफा पहन व लाठी/डंडा लेकर मार्च पास्ट कर महिला अपराधों एवं असामाजिक गतिविधियों के विरूद्ध सजगता के साथ खड़े रहने का संदेश दिया। इंदौर पुलिस के समन्वय से असामाजिक तत्वों एवं अवैधानिक रूप से नशाखोरी करने वालों के विरुद्ध लाड़ली बहन सेना की सशक्त टीम का ये अभियान निरंतर जारी रहेगा।
उधर एमआईजी थाना क्षेत्र में डीसीपी जोन 2 अभिषेक आनंद के निर्देशन में 50 लाडली बहनों ने मार्च पास्ट किया। इस दौरान एडि. डीसीपी अमरेंद्र सिंह और एसीपी भूपेंद्र सिंह के साथ थाना प्रभारी मनीष लोधा, 2एसआई नवीन पाठक, एसआई सीमा शर्मा, प्र आर चंदा चौहान, आर. मंजुला, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और लाडली बहनें मौजूद थीं।
इंदौर
लाड़ली बहना सेना अपराधों पर करेगी प्रहार
- 10 Aug 2023