Highlights

मनोरंजन

लंदन में कई दिन से क्वारंटीन थे अक्षय कुमार

  • 18 Aug 2021

सुपरस्टार अक्षय कुमार इस समय कई फिल्मों को लेकर खबरों में हैं। लेकिन इस समय वो लंदन में मौजूद हैं और वहां से उन्होने एक तस्वीर साझा करते हुए कुछ ऐसा लिखा है जो कि वायरल हो रहा है। बता दें कि अक्षय कुमार जब से भारत से लंदन गए हैं वो क्वारंटीन थे और आज वो प्रोसेस पूरी हुआ है। इसके बाद वो साइकिल पर बाहर निकले हैं और एक ट्वीट किया। अक्षय कुमार का कहना है कि लंदन में वो रतलाम की गलियों को याद कर रहे हैं। आर बाल्की की फिल्म में कैटरीना कैफ की एंट्री? इस प्रोजेक्ट से होगा बड़ा धमाका! अक्षय कुमार ने पोस्ट लिखा कि.. 'आज ही लंदन में मैने अपना क्वारंटीन खत्म किया है कुछ ताजा हवा के लिए बाहर निकला हूं। मैने अपने चारों तरफ देखा और तुरंत मैं पहुंच रतलाम जहां मैं गर्मी की छुट्टियों के दौरान एक बच्चे से मिला था। जो भी हो, मैं हरियाली देख रहा हूं। मुझे रतलाम की गलियां याद आ रहीं हैं।' अक्षय कुमार का ये पोस्ट चर्चा में है और फैंस पूछ रहे हैं किस फिल्म के लिए वो लंदन पहुंचे हैं।

 

साभार