Highlights

इंदौर

लंदन विला डकैती के मुख्य आरोपी की अब फिर जंगलों में तलाश

  • 09 Mar 2024

इंदौर। लंदन विला डकैती के मुख्य आरोपी सोमला को कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में जमानत दी थी। इस आदेश ने पुलिस के लापरवाहीपूर्ण रवैये को उजागर किया। अपनी गलती सुधारने पुलिस ने एक बार फिर कोर्ट में आवेदन पेश किया। केस में धाराएं बढ़ाने, आरोपी के मप्र के कई जिलों और अन्य प्रदेशों में आपराधिक रिकॉर्ड होने की बात कही। आरोपी के वकील और शासन की तरफ से कोर्ट में तर्क हुए, इसके बाद कोर्ट ने जमानत निरस्त कर गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। इधर, भनक लगते ही सोमला फरार हो गया, उसके घर पर कोई नहीं मिला। अब अन्य स्थानों के साथ पुलिस अलीराजपुर व आसपास के जंगलों में आरोपी की तलाश में लगी हुई है।
लंदन विला में पेट्रोलियम कंपनी के डिपो मैनेजर के घर हुई डकैती के मामले में काफी प्रयास के बाद सोमला को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मंगलवार को कोर्ट ने केस में आरोपी सोमला पिता बदन सिंह निवासी बड़ी कदवाल, अलीराजपुर को जमानत पर छोड़ दिया था। इसमें पुलिस की लापरवाही और कोर्ट में साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करने की बात सामने आई थी। एडीपीओ केजी शर्मा के मुताबिक पुलिस ने विवेचना के दौरान केस में धारा 395 व 397 (डकैती केस में लगने वाली धारा) का इजाफा किया।
कोर्ट में सोमला की जमानत निरस्त होने और गिरफ्तारी वारंट जारी होने की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। सोमला के परिवार से किसी तरह फोन पर संपर्क किया। जैसे ही सोमला के बारे में पूछा तो वहां से किसी महिला ने जवाब दिया कि... वो तो भागी गियो। अब परिवार का फोन नंबर भी बंद आ रहा है।