Highlights

इंदौर

लोधिया कुंड में हादसा, युवक की डूबने से मौत

  • 04 Sep 2023

इंदौर। सिमरोल थाना क्षेत्र में आने वाले लोधिया कुंड में हादसा हो गया। हादसे में इंदौर के युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही सिमरोल पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक के शव को कुंड से बाहर निकाला है। यह वहीं कुंड है, जहां कुछ दिन पहले एक कार डूब गई थी।
दरअसल, रविवार को इंदौर के रहने वाले 3 दोस्त लोधिया कुंड घूमने आए थे। इस दौरान कुंड में नहाने के वक्त इंदौर के एक युवक की डूबने से मौत हो गई। सिमरोल थाने के एसआई राकेश चौहान ने बताया कि सूरज पिता संतोष राठौर (19) निवासी शिवदर्शन नगर मूसाखेड़ी इंदौर, पवन पिता ब्रजलाल साहू (20) निवासी सदर, धनीराम पिता सुनील जाटव (22) निवासी सदर कुंड तरफ आए थे। इस दौरान सूरज कुंड में नहाने चला गया। पानी गहरा होने के कारण सूरज की पानी में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से शव को कुंड में से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा।
कुछ दिन पहले ही कुंड में गिरी थी कार
कुछ दिन पहले ही इसी कुंड में एक कार गिर चुकी है। कार में सवार पिता-पुत्री की यहां मौजूद लोगों ने जान बचा ली थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। लेकिन उसके बाद रविवार को एक बार फिर यहां पर कुंड में डूबने से युवक की मौत हो गई।