Highlights

जबलपुर

लोन के बदले मांगी दो लाख रिश्वत

  • 11 Aug 2021

जबलपुर। 12 लाख रुपए होम लोन लेने वाले पीडि़त से बैंक मैनेजर चेक देने के एवज में दो लाख रिश्वत मांग रहा था। बिना चेक दिए ही उसके खाते से तीन किस्तों में 45 हजार रुपए कट गए। लोन की प्रोसेसिंग फीस, पेपर पब्लीकेशन के नाम पर 12 हजार से अधिक वसूल लिया। पर चेक नहीं दिया। पीडि़त की शिकायत पर मदनमहल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और चेक हड़पने का प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
मदनमहल टीआई नीरज वर्मा के मुताबिक आजाद वार्ड बैलहाई वेयर हाउस के पास गोटेगांव नरसिंहपुर निवासी प्रभुदयाल शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने सेन्ट्रम हाउसिंग फाईनेंस लिमिटेड शाखा मानस भवन में हेाम लोन का आवेदन दिया था। इस पर उसका लोन 12 लाख 12 हजार 193 रूपए का स्वीकृत हुआ था। इसका चेक 11 लाख 80 हजार रूपए का राजकुमार अहवासी के नाम से 24 दिसंबर 2020 को जारी किया गया था।
चेक की फोटो कॉपी के आधार पर रजिस्ट्री हो गई
चेक की फोटो कॉपी के आधार पर 13 जनवरी 2021 को रजिस्ट्री करा ली गई। चेक यश बैंक का दिया गया था, जिसका लोन सैंग्शन लैटर उसे 28 जनवरी को रजिस्ट्री कराने के बाद दिया गया। उससे 28 हजार 154 रुपए नकद, प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 6 हजार और 6500 रुपए पेपर पब्लिकेशन के नाम पर ब्रांच मैनेजर प्रशांत सोनी के द्वारा लिए गए। 28 जनवरी को उसे सैंग्शन लेटर देते हुए बताया गया कि आपकी संपत्ति का पेपर पब्लिकेशन बंटरवानामा और मुख्य रजिस्ट्री में जो कि धनीराम के नाम पर है, में इंडोसमेंट करवाकर देना पड़ेगा। तब उसे ओरिजनल चेक दिया जाएगा। 50 दिनों में उसे कभी नहीं बताया गया। उसने गोटेगांव थाने में आवेदन देकर दस्तावेजों को तैयार कराया और बैंक को सौंप दिए।
बैंक ने तीन किस्तें भी काट ली, लेकिन चेक नहीं मिला
संपत्ति को बंधक रखवाकर उसका बंधक पत्र भी सौंप दिया। बावजूद उसे ओरिजनल चेक नहीं दिया गया। उसके बचत खाते से ब्ेंक 14 हजार 636 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से तीन किस्तें भी काट ली गई। इसके बाद उसने शाखा में संपर्क कर चेक मांगा। इस बार शाखा प्रबंधक द्वारा दो लाख रुपए लोन रिश्वत के तौर पर मांगे गए। इस फर्जीवाड़ा में क्रेडिट मैनेजर ऋषिकांत और खुशबू नाम की महिला कर्मी भी शामिल हैं। उसने रिश्वत देने से मना किया तो तीनों ने उसे धमकाया और अपमानित भी किया। प्रशांत सोनी ने चेक देने से मना कर दिया। मदनमहल पुलिस ने आरोपी प्रशांत के खिलाफ धोखाधड़ी और चेक हड़पने का प्रकरण दज्र करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।