वीडियो में बोले थे-नेतागिरी लगाई, पांच लाख बांटे तब रेंजर का चार्ज मिला
खातेगांव। देवास जिले के डिप्टी रेंजर मानसिंह गोड़ को लेन-देन के वायरल वीडियो मामले में निलंबित कर दिया गया है। देवास डीएफओ प्रदीप मिश्रा ने बताया कि वीडियो की जांच के लिए एक टीम गठित की गई थी। जिसने वीडियो को सही पाया और डिप्टी रेंजर गोड़ के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की। हमने जांच रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेजी, जिसके बाद गोड़ को निलंबित कर दिया गया। फिलहाल उन्हें वन परिक्षेत्र सतवास मुख्यालय में अटैच किया गया है। वीडियो के मामले में 6-7 बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट एक हफ्ते में आएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि गोड़ का एक वीडियो सामने आया था। 6 मिनट 4 सेकेंड का यह वीडियो खातेगांव रेंज की सब रेंज चंदपुरा के कक्ष क्रमांक 240 सिराल्या में तालाब निर्माण के लिए नाप-जोख करने के दौरान का है। वीडियो करीब 15 दिन पुराना बताया जा रहा है।
वीडियो में डिप्टी रेंजर मानसिंह गोड़ हंसते-मुस्कराते हुए कह रहे हैं, ह्यदेखो दो चीजें हैं, या तो पैसा हो या तुम्हारी राजनीति में दम हो। जो काम आए उसका उपयोग कर लो। मैंने खातेगांव रेंजर का चार्ज लिया तो नेतागिरी भरपेट लगाई। वन मंत्री से लेकर सब दूर। मैंने कहा- लाख ले ले, दो लाख ले ले...। पांच लाख बांट दिए, तब चार्ज मिला।ö साथ ही गोड़ यह भी कह रहे हैं- ह्य30 बाय 50 का मकान सिंगल मंजिल था, डबल कर दिया। गाड़ी पुरानी थी, नई कर दी।
मीडिया के सवालों से बचते नजर आए गोड़
दरअसल, डिप्टी रेंजर गोड़ कुछ दिन पहले सब रेंज चंदपुरा के कक्ष क्रमांक 240 सिराल्या में तालाब निर्माण के लिए नाप-जोख करवाने गए थे। इसी दौरान किसी ने यह वीडियो बना लिया था। बाद में इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में गोड़ जिससे बात कर रहे हैं, वो हरणगांव सरपंच राबी अग्रवाल के पति रवि अग्रवाल हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कुछ स्थानीय अधिकारियों ने चुप्पी साध ली, तो कुछ इसे व्यक्तिगत मामला बताने लगे। वहीं, गोड़ मीडिया के सवालों से बचते नजर आए। गोड़ का घर इंदौर के देवास नाका एरिया में बॉम्बे हॉस्पिटल के पास बताया जा रहा है। बताया जाता है कि गोड़ ने वर्ष 2021 में खातेगांव रेंज में प्रभारी का चार्ज लिया था, इस दौरान करीब 6 माह उनके पास रेंजर का चार्ज रहा था।
राज्य
लेन-देन मामले में देवास के डिप्टी रेंजर गौड़ निलंबित
- 22 Nov 2023