Highlights

इंदौर

लोन लेने के चक्कर में ठगाया व्यापारी,   ठगोरों ने प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी के नाम से ऐंठे हजारों रुपए

  • 26 Nov 2024

 इंदौर। एक व्यापारी के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। व्यापारी ने बजाज फाइनेंस से लोन के लिए आवेदन किया था, लेकिन बदमाशों ने प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी के नाम पर उनसे हजारों रुपये ठग लिए। ठगी का पता चलने पर व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
मामला राऊ थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले शुभम मंडलोई, जो एग्रीकल्चर मशीन मैन्युफैक्चरिंग का काम करते हैं, इस ठगी के शिकार हुए। शुभम के पिता निलेश मंडलोई पहले से ही बजाज फाइनेंस से लोन ले चुके थे। अतिरिक्त जरूरत पडऩे पर शुभम ने एक लाख रुपये के लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। एडीसीपी जोन-1 आलोक शर्मा ने बताया कि आवेदन के बाद एक अज्ञात नंबर से शुभम को कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बजाज फाइनेंस का कर्मचारी बताया और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 2,550 रुपये एक खाते में ट्रांसफर करने को कहा।
  व्हाट्सऐप कॉल से मांगे गए पैसे
कुछ देर बाद शुभम को एक और अज्ञात नंबर से व्हाट्सऐप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को कंपनी का अधिकारी बताया और टीडीएस के नाम पर 8,999 रुपये की मांग की। उसने कहा कि रकम ट्रांसफर करने पर लोन तत्काल स्वीकृत हो जाएगा। बदमाश की बातों में आकर व्यापारी ने क्यूआर कोड के जरिए रुपये ट्रांसफर कर दिए।
  तीसरी बार 17 हजार की मांग पर हुआ शक
रुपये ट्रांसफर करने के कुछ समय बाद तीसरी बार कॉल आई। इस बार बदमाश ने टीडीएस के नाम पर 17 हजार रुपये मांगे। तब व्यापारी को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने पैसे ट्रांसफर करने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस में की। एडीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि ठगी करने वाले के खाते को सीज कर दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।