इंदौर। लेन देन की बात पर हुए विवाद में आरोपी ने एक युवक को पीटा और चाकू से हमला कर घायल कर दिया। हीरानगर पुलिस के मुताबिक घायल का नाम प्रथम पिता संतोष खत्री निवासी न्यू गौरीनगर है। उसकी रिपोर्ट पर आरोपी सुंदर चौरसिया निवासी भाग्य लक्ष्मी कालोनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। घटना अभिनंदन नगर मैदान महादेव मंदिर के पास हुई। फरियादी ने बताया कि आरोपी को मैं पहले से जानता हूं। वह मेरे पास आया और पैसों के लेन देन की बात को लेकर मुझे गालियां देने लगा। मैंने गालियां देने से मना किया तो उसने मारपीट की और चाकू से हमलाकर घायल कर दिया। हमले के बाद वह जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।
यहां भी हुई चाकूबाजी
एक युवक पर बाइक सवार ने अचानक हमला कर दिया। उसे गालियां दी और चाकू मार दिया। लसूडिय़ा पुलिस के मुताबिक विवाद और हमले की घटना न्यू लोहा मंडी देवास नाका इलाके में हुई। घायल का नाम मनीष पिता पतिराम यादव निवासी विजयनगर है। उसकी रिपोर्ट पर आरोपी अजय दांगी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। उसने पुलिस को बताया कि अजय दांंगी से मिलने मैं न्यू लोहा मंडी देवास नाका पहुंचा था। वह बाइक पर बैठा मिला मुझे देखते ही गालियां देने लगा और मारपीट शुरू कर दी। उसने मेरे सिर में चाकू से वार कर दिया। उसने धमकाया कि थाने पर रिपोर्ट करने गया तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा।
इंदौर
लेनदेन के विवाद में मारा चाकू
- 02 Jul 2024