Highlights

इंदौर

लेपटॉप,आइपेड और मोबाइल उड़ाए

  • 02 Apr 2024

इंदौर। पलासिया में एक चोर ने दो बिल्ड़ीग में सुबह सुबह चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोर यहां से एक लेपटॉप,आइपेड ओर चार मोबाइल लेकर चले गया। पुलिस को बिल्ड़ीग के कैमरो के सीसीटीवी फुटेज मिले है। इसके बाद चोर की तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक अक्षत अग्रवाल निवासी पदमालय कॉलोनी ने बताया कि वह बीएससी की पढ़ाई कर रहा है। अपने दोस्त सुभाष ओर सुधीर के साथ अपार्टमेंट में रहता है। सोमवार सुबह मार्निक वॉक के लिये उठा ओर गेट अटकाकर चले गया। वापस आने पर उसे अपना लेपटॉप नही दिखा। उसने दोस्तो को उठाया तो सुभाष का आइपेड भी गायब था। वह रूम के बाहर आए ओर नीचे के गार्ड व अन्य लोगो से पूछताछ की। लेकिन जानकारी नही मिली।
पड़ोसी अपार्टमेंट से भी चले गए चार मोबाइल
अक्षत के मुताबिक कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि आरोपी पास के कांता अपार्टमेंट के एक फ्लैट से उनके परिचित अनिल बैरागी,देवेन्द्र यादव,रवि जाट और कुणाल गोस्वामी के चार मोबाइल भी चुराकर ले गया। उन्होंने थाने आकर पुलिस को जानकारी दी। जिसमें पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी देखे। जिसमें एक चोर हाथ में लेपटाप ले जाता दिखाई दिया। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।