Highlights

उत्तर-प्रदेश

लापता बेटी को खोजने के लिए गरीब मां से पुलिस ने वसूले रुपये

  • 26 Jul 2024

देवरिया. उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक युवती को गांव का ही एक लड़का भगा ले गया. युवती के गायब होने पर उसकी मां थाने पहुंच गई और बेटी को खोजने की गुहार लगाई. पुलिस की जांच में युवती की लोकेशन मुंबई में मिली. आरोप है कि इसपर पुलिसवालों ने ऐसा कारनामा किया कि अब महकमे की किरकिरी हो रही है. 
दरअसल, युवती की लोकेशन मुंबई में ट्रेस हुई तो उसे जल्दी बरामद करने का हवाला देते हुए पुलिस ने युवती की मां से हवाई जहाज का टिकट बुक करवा लिया और वापसी के लिए ट्रेन के टिकट के साथ रास्ते के खर्चे के भी पैसे वसूल लिए. इन सबमें युवती के मां के करीब 40 हजार रुपये खर्च हो गए. हालांकि, बाद में पुलिस ने युवती को सकुशल बरामद कर लिया. 
लेकिन इस बीच युवती की मां का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वो इंडिगो की फ्लाइट के टिकट दिखाते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रही है. उसने बताया कि तीन पुलिसवाले बेटी को खोजने के लिए मुंबई गए थे. इनमें एक सब इंस्पेक्टर, एक महिला कांस्टेबल व एक पुरुष कांस्टेबल शामिल था. तीनों के मुंबई आने-जाने का खर्च उसने खुद उठाया. फिलहाल, महिला के आरोपों पर सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने जांच शुरू कर दी है. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. 
साभार आज तक